सावन का महीना आते ही शिव भक्त कनेर के फूलों की तलाश में रहते हैं क्योंकि ये फूल भगवान शिव को अर्पित करने के लिए बेहद शुभ माना जाता है। लेकिन इस बार कई लोगों की शिकायत है कि कनेर के पौधे में एक भी फूल नहीं आ रहा। ऐसे में पूजा-पाठ का मन भी परेशान हो जाता है।
अगर आपके घर या बगीचे में लगा कनेर का पौधा भी सूना-सूना नजर आ रहा है, तो अब घबराने की जरूरत नहीं। हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसा 100% नेचुरल और होममेड खाद, जो पौधे की जड़ में डालते ही असर दिखाएगा। यह खाद पौधे को न सिर्फ पोषण देगा बल्कि उसमें तेजी से फूल आने शुरू हो जाएंगे।
कनेर में फूल ना आने के पीछे की मुख्य वजहें
कई बार कनेर का पौधा सही समय पर फूल नहीं देता, उसके पीछे कुछ अहम कारण होते हैं जैसे मिट्टी में पोषक तत्वों की कमी, बहुत ज्यादा या बहुत कम पानी, और धूप की सही मात्रा ना मिलना। साथ ही अगर लंबे समय से पौधे को कोई ऑर्गेनिक फीड नहीं मिला हो, तो उसका ग्रोथ रुक जाता है। ऐसे में जरूरी है कि हम इसे सही समय पर सही पोषण दें।
ये 100% नैचुरल होममेड खाद तुरंत दिखाता है असर
- एक केला
- बचा हुआ चायपत्ती का कचरा
- थोड़ा सा छाछ
- और अगर हो सके तो एक चम्मच लकड़ी की राख
इन सभी चीजों को अच्छे से मिलाकर एक पेस्ट जैसा बना लें और कनेर के पौधे की जड़ों के पास मिट्टी में डाल दें। ये मिश्रण पौधे को जरूरी नाइट्रोजन, पोटैशियम और फॉस्फोरस देता है, जिससे उसकी ग्रोथ तेज होती है और फूल जल्दी आने लगते हैं।
सावन के लिए कनेर को ऐसे करें तैयार
अब जब सावन का पावन महीना चल रहा है, तो यही समय है अपने पौधों को एक्टिव करने का। सुबह-सुबह सूरज निकलने से पहले या शाम को इस खाद को जड़ में डालें और हल्का पानी दें। ध्यान रखें कि जरूरत से ज्यादा पानी न डालें। 3-5 दिन के अंदर ही फर्क दिखने लगेगा और कनेर की शाखाएं फूलों से सजने लगेंगी। शिव जी की पूजा में अब आपके पास अपने घर के ताज़ा और पवित्र फूल होंगे।





