Nita Ambani Private Jet: 5 स्टार होटल की तरह नजर आता है नीता अंबानी का प्राइवेट जेट, यहां देखें Inside Photos
रिलायंस इंडस्ट्रीज की मालकिन नीता अंबानी कितनी लग्जरियस जिंदगी जीती है इस बारे में तो सभी लोग जानते हैं। इस समय सोशल मीडिया पर उनके प्राइवेट जेट (Nita Ambani Private Jet) की तस्वीरें वायरल हो रही है जो किसी को भी हैरान कर सकती है।
Nita Ambani Private Jet Photos: अंबानी फैमिली ना सिर्फ देश बल्कि दुनियाभर में बहुत प्रसिद्ध है। परिवार की शानो शौकत से हर कोई वाकिफ है और ये कितनी लग्जरियस जिंदगी जीते हैं ये देखकर ही पता लग जाता है। रिलायंस इंडस्ट्रीज की मालकिन नीता की लैविश लाइफ किसी को भी हैरान कर सकती है।
27 मंजिला इमारत, महंगी गाड़ियों के अलावा नीता अंबानी के पास अपना प्राइवेट जेट भी है, जो किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं है। उनके इस जेट की कुछ तस्वीरें सामने आई है, जो किसी को भी हैरत में डाल देगी। हम आपको कुछ इनसाइड तस्वीरें दिखाते हैं और ये भी बताते हैं कि इस जेट की कीमत क्या है।
View this post on Instagram
संबंधित खबरें -
Nita Ambani Private Jet की तस्वीरें
ये जेट अंदर से बहुत ही खूबसूरत बना हुआ है और कोई भी इसे देखकर ये नहीं कह सकता की ये प्लेन है। इसे बिल्कुल किसी आलीशान बंगले की तरह सजाया गया है।
इस आलीशान जेट में हर वो चीज उपलब्ध है जो किसी भी सफर को आरामदायक बनाने के लिए जरूरी है। नीता की अमीरों वाली जिंदगी सभी को हैरान कर देती है और प्राइवेट जेट देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है की वो किसी महारानी की तरह अपनी जिंदगी जीती हैं।
चाय का कप हो या फिर हाथों में पकड़ा हुआ बैग नीता अंबानी की हर चीज बहुत खास होती है। इस लग्जरियस जेट में जिस तरह का फर्नीचर बना हुआ है उससे साफ तौर पर समझा जा सकता है कि यह कितना आरामदायक होगा।
खूबसूरत सोफे, आरामदायक काउच, सेंटर टेबल, राउंड काउच, टीवी सब कुछ बिल्कुल परफेक्ट तरीके से बनाया गया है, जैसे किसी घर का के अंदर का कंस्ट्रक्शन किया गया हो।
सोफा, बेड समेत हर जरूरत की चीजों से लैस इस स्टैंडर्ड जेट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और हर कोई इस बारे में चर्चा करता हुआ दिखाई दे रहा है।