Mascara Tips: मेकअप करना हम सभी को पसंद होता है और आई मेकअप इसमें सबसे अहम भूमिका निभाता है। खूबसूरत आंखों के लिए मस्कारा एक जरूरी टच होता है, लेकिन इसे लगाते वक्त अक्सर लोग शिकायत करते हैं कि मस्कारा एक जगह जमकर पूरा लुक खराब कर देता है।
अगर सही तरीके से मस्कारा लगाया जाए तो इससे न सिर्फ आंखें खूबसूरत दिखती है, बल्कि पूरा आई मेकअप लुक और भी आकर्षक बन जाता है। आईए जानते हैं कि किस तरह से मस्कारा लगाएं ताकि आपको एकदम परफेक्ट और प्रोफेशनल लुक मिल सके, तो चलिए स्टेप बाय स्टेप इस आर्टिकल के जरिए समझते हैं।
इस तरह लगाए मस्कारा
1. मस्कारा लगाने से पहले सबसे पहला कदम है इस स्पूली को साफ करना। ऐसा करने से पलकों पर जमीन गंदगी निकल जाती है। आप इसे साफ करने के लिए हल्के से टिशू पेपर से पोंछे ताकि वह बिल्कुल साफ हो जाए।
2. इसके बाद मस्कारा लगाने से पहले अपनी आईलैशेज को कर्लर की मदद से सेट करना बेहद जरूरी है। आईलैशेस को कर्ल करने से वह ऊंची और घनी दिखती है जिससे मस्कारा और भी बेहतर लगता है।
3. सेट करने के बाद मसकारा स्पूली को ट्यूब के अंदर डीप करें और एक्स्ट्रा प्रोडक्ट को स्पूली के किनारे से हटा लें। इससे मस्कारा लगाने में आसानी होगी और पलकों पर समान रूप से मस्कारा लगेगा।
4. एक्स्ट्रा प्रोडक्ट को हटाने के लिए आप टिशू पेपर का इस्तेमाल कर सकते हैं। मस्कारा स्पूली को टिशू पेपर पर हल्के से रगड़े, जिससे अतिरिक्त प्रोडक्ट हट जाए और मस्कारा सही तरीके से लग सके।
5. अब हल्के हाथों से मस्कारा को धीरे-धीरे अपनी आईलैशेज पर लगाएं। मस्कारा के जड़ से टिप तक अपवर्ड मूवमेंट में लगाते हुए 1 से 2 कोट लगाएं। इससे पलकों को वॉल्यूम मिलेगा और वह लंबे और घने दिखेंगे। इस बात का ध्यान रखें कि मस्कारा बहुत ज्यादा ना लगाएं, क्योंकि इससे पलकों के बीच चिपचिपापन महसूस हो सकता है।
6. इसी तरह ऊपर और नीचे दोनों तरफ की पलकों पर मस्कारा लगाएं। ऊपर की पलकों में आप जड़ों से लेकर टिप तक मस्कारा लगाएं और नीचे की पलकों में हल्के हाथों से मस्कारा लगाते हुए ध्यान रखें कि किसी भी पलके के साथ चिपके ना।
7. इसके बाद अगर अभी भी एक्स्ट्रा मस्कारा लग गया है तो आंखों के बीच में हल्के से टिशू पेपर रखकर इन्हें थोड़ा सा बंद करें। इससे एक्स्ट्रा प्रोडक्ट हट जाएगा और मस्कारा फैलने से भी बच जाएगा।
मस्कारा लगाते समय ना करें यह गलती
मस्कारा आंखों में लगाते समय जल्दबाजी से बच्चे और ध्यान रखें कि आप हल्के प्रेशर से ही मस्कारा लगाएं। इसके अलावा मस्कारा लगाने से पहले हमेशा ब्रश को अच्छे से क्लीन करना ना भूलें, ताकि आपका मेकअप साफ और परफेक्ट दिखे। इस तरीके से मस्कारा का लुक लंबे समय तक बना रहेगा और आपकी आंखें खूबसूरत नजर आएंगी।
मस्कारा से जुड़ी जरूरी बात
मस्कारा को हर 6 महीने बाद बदलना जरूरी है, क्योंकि इससे आपकी आंखों की हाइजीन बनी रहती है और पलकों को कोई नुकसान नहीं होता है। इसके अलावा अगर आप चाहे तो मस्कारा में थोड़ा सा लैश ऑयल भी डाल सकती हैं। ऐसा करने से आपकी पलकें मॉइश्चराइज रहेंगी और उनके बाल भी ड्राई नहीं होगा।