Sat, Dec 27, 2025

चाय-कॉफी पीते वक्त भी लिपस्टिक नहीं होगी खराब! ट्रांसफर-प्रूफ के लिए ये हैक्स आज़माएं

Written by:Bhawna Choubey
Published:
क्या आपको बार-बार लिपस्टिक टचअप करना पड़ता है? अब ऐसा नहीं होगा! ट्रांसफर-प्रूफ और लॉन्ग-लास्टिंग लिपस्टिक ट्रिक्स अपनाकर आप घंटों तक फ्लॉलेस लुक पा सकती हैं, चाहे कॉफी मीटिंग हो या चाय टाइम विद फ्रेंड्स।
चाय-कॉफी पीते वक्त भी लिपस्टिक नहीं होगी खराब! ट्रांसफर-प्रूफ के लिए ये हैक्स आज़माएं

क्या आपको हर थोड़ी देर में लिपस्टिक दोबारा लगानी पड़ती है? ऑफिस की मीटिंग हो या दोस्ती की गप्पें, जैसे ही कुछ खाओ-पीओ, लिपस्टिक गायब, ये परेशानी हर लड़की की रोज़ की कहानी बन चुकी है। लेकिन अब इस झंझट से छुटकारा मिल सकता है। कुछ आसान और असरदार लिपस्टिक हैक्स (Lipstick Hacks) से आप अपनी लिपस्टिक को बना सकती हैं ट्रांसफर-प्रूफ और लॉन्ग-लास्टिंग।

अब चाहे आपकी दिनभर की मीटिंग हो, कोई शादी या पार्टी, लिपस्टिक बार-बार टचअप करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। बस कुछ सिंपल स्टेप्स और सही ट्रिक्स अपनाकर आप पा सकती हैं एकदम फ्लॉलेस लुक जो घंटों तक बना रहेगा। ये लिपस्टिक टिप्स न सिर्फ़ आपके मेकअप टाइम को कम करेंगे, बल्कि आपका कॉन्फिडेंस भी बढ़ाएंगे।

अब लिपस्टिक खराब होने की टेंशन नहीं

अक्सर ऐसा होता है कि सुबह अच्छी-सी लिपस्टिक लगाकर बाहर निकलते हैं और चाय या कॉफी पीते ही वो गायब हो जाती है। फिर बार-बार टचअप करना पड़ता है जो थोड़ा झंझट भरा काम हो जाता है। लेकिन अब कुछ सिंपल मेकअप हैक्स अपनाकर आप अपनी लिपस्टिक को घंटों तक जस की तस बनाए रख सकती हैं। ट्रांसफर-प्रूफ और लॉन्ग-लास्टिंग लुक के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं, बस कुछ स्मार्ट स्टेप्स अपनाने होंगे।

लिपस्टिक को सेट करने का सही तरीका

अगर आप चाहती हैं कि आपकी लिपस्टिक दिनभर टिकी रहे, तो सबसे पहले होंठों को प्रेप करना ज़रूरी है। इसके लिए पहले लिप बाम लगाएं और हल्का स्क्रब करें ताकि होंठ स्मूद हो जाएं। इसके बाद एक लिपलाइनर से पूरे होंठ को कवर करें, इससे कलर की ग्रिप मजबूत होगी।

अब लिपस्टिक लगाने के बाद, एक टिशू को होंठों पर हल्के से दबाएं और उस पर थोड़ा ट्रांसलूसेंट पाउडर डस्ट करें। यह स्टेप आपकी लिपस्टिक को लॉक करने का काम करता है और उसे ट्रांसफर-प्रूफ बना देता है। चाहें आप गर्म कॉफी पिएं या ठंडी ड्रिंक, आपकी लिपस्टिक वहीं बनी रहेगी।

कौन सी लिपस्टिक फॉर्मुला बेहतर है?

लॉन्ग लास्टिंग लिपस्टिक चुनते समय फॉर्मूला बहुत मायने रखता है। मेट लिक्विड लिपस्टिक इस मामले में सबसे बेहतर मानी जाती है क्योंकि इसका टेक्सचर ड्राई होता है जो होंठों पर जल्दी सेट हो जाता है और ट्रांसफर नहीं होता।

अगर आपके होंठ ड्राय रहते हैं, तो क्रीमी फॉर्मूले वाली मेट लिपस्टिक ट्राय करें जो मॉइश्चर भी दे और टिके भी। अच्छे ब्रांड्स की लिपस्टिक अप्लाई करें क्योंकि ये लंबे समय तक रंग बनाए रखते हैं। इसके साथ ही एक बेस मेंचिंग लिप लाइनर भी इस्तेमाल करें ताकि कलर स्मज न हो और आउटलाइन साफ दिखे।

मेकअप एक्सपर्ट्स क्या सलाह देते हैं?

मेकअप आर्टिस्ट्स का कहना है कि लिपस्टिक को टिकाऊ बनाने के लिए प्रॉडक्ट्स के साथ-साथ अप्लिकेशन टेक्निक भी सही होनी चाहिए। एक्सपर्ट्स सजेस्ट करते हैं कि लिपस्टिक लगाने के बाद दो लेयर में लगाएं, पहली बार लगाने के बाद टिशू से हल्का ब्लॉट करें और फिर दोबारा लगाएं। इससे कलर फेड नहीं होगा।

इसके अलावा, हेवी ऑयली फूड से बचें क्योंकि ये लिपस्टिक को ब्रेक कर सकता है। अगर आपको पार्टी या लंबे टाइम के लिए बाहर रहना है, तो हमेशा ट्रांसफर-प्रूफ या स्मज-फ्री फॉर्मूले वाली लिपस्टिक चुनें। मार्केट में अब ऐसे कई ऑप्शन हैं जो 12 से 16 घंटे तक बिना फेड हुए टिकते हैं।