अब घर पर बना शाही पुलाव आएगा बहुत पसंद, जानें रेसिपी

जीवनशैली,डेस्क रिपोर्ट। रोटी के अलावा चावल खाने का अपना अलग ही मजा है और अगर पूड़ी, रोटी के अलावा शाही पुलाव (Shahi Pulao) भी मिल जाए तो क्‍या बात है। इसका जायका ऐसा कि सबका दिल जीत ले। तो इस बार इसे जरूर बना कर देखें। यह घर में सभी को बेहद पसंद आएगा। आइए जानें शाही पुलाव बनाने का तरीका-

सामग्री :- 2 चम्मच अनानास, 3 कप चावल, 10-15 रेशे केसर, दो चम्मच घी, तेजपत्ता दालचीनी, लौंग, इलायची, 1/2 चम्मच शाहजीरा, हरी मिर्च, पनीर, 1/4 कप उबली फूलगोभी, 3/4 कप उबले मटर, नमक, प्याज, सूखे मसाले, काजू-किशमिश।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”