पिछले कुछ सालों में ओमान भारतीय पर्यटकों के लिए एक नया इंटरनेशनल हॉटस्पॉट बनकर उभरा है। यहां का शांत वातावरण, सस्ते ट्रैवल पैकेज, शानदार नेचुरल लोकेशंस और आसान वीजा प्रोसेस इसे और भी खास बनाते हैं। अब भारतीय सिर्फ घूमने नहीं, सोशल मीडिया पर नई जगह दिखाने के लिए भी ओमान की ओर बढ़ रहे हैं।
दरअसल भारतीय टूरिस्ट अब महंगे इंटरनेशनल टूर की जगह स्मार्ट चॉइस कर रहे हैं, और ओमान उन्हीं में से एक है। यहां की ट्रैवल इंडस्ट्री भारतीय टूरिस्ट को ध्यान में रखकर किफायती पैकेज ऑफर कर रही है। सिर्फ ₹70,000 से ₹1 लाख में आप लग्जरी होटल, बीच रिसॉर्ट और फुल डे साइटसीन के साथ 5–6 दिन की ट्रिप कर सकते हैं। ओमान में खर्च की तुलना में अनुभव कहीं ज्यादा रिच होता है चाहे वो अरबियन सी के खूबसूरत बीच हों या पहाड़ी ट्रेक्स। दुबई की भीड़ और महंगे खर्चों के मुकाबले ओमान में आप एक शांत, रिलैक्सिंग ट्रैवल का मजा ले सकते हैं। ऐसे में, कपल्स और फैमिली ट्रैवलर्स के लिए यह जगह परफेक्ट बन चुकी है।

सोशल मीडिया की बड़ी भूमिका
दरअसल ओमान का ई-वीजा भारतीय नागरिकों के लिए एक बड़ा प्लस पॉइंट है। बिना एजेंट या लंबी प्रक्रिया के आप बस ऑनलाइन अप्लाई करके 10 दिन का टूरिस्ट वीजा ₹1,600–₹2,000 में हासिल कर सकते हैं। इसकी अप्रूवल प्रक्रिया भी काफी फास्ट है, जिससे ट्रैवल प्लान करना आसान हो जाता है। दूसरी बड़ी वजह है सोशल मीडिया का इम्पैक्ट। इंस्टाग्राम, यूट्यूब और ट्रैवल ब्लॉग्स पर ओमान के बीच, पहाड़, लोकल कल्चर और शानदार आर्किटेक्चर की खूब तस्वीरें और वीडियो देखे जा सकते हैं। ये कंटेंट लोगों को अट्रैक्ट करता है और वो नई जगहों की तलाश में ओमान को चुनते हैं। ट्रैवल इंफ्लुएंसर्स भी अब थाईलैंड या बाली की जगह ओमान की बात कर रहे हैं, जिससे ट्रेंड बदल रहा है।
ओमान क्यों बन रहा है भारतीयों के लिए परफेक्ट इंटरनेशनल डेस्टिनेशन?
वहीं ओमान की सबसे खास बात है कि ये अभी भी कमर्शियल टूरिज्म से काफी हद तक अछूता है। इसका मतलब कम भीड़, शांति और नेचुरल ब्यूटी का असली मजा मिलता है। मस्कट जैसे शहरों में ऐतिहासिक मस्जिदें, लोकल मार्केट्स और क्लासिक अरबी आर्किटेक्चर देखने को मिलता है। वहीं, रेत के टिब्बों में डेजर्ट सफारी, वाडी शब जैसी जगहों में नेचुरल पूल और हाइकिंग जैसे एडवेंचर भी आपको मिलते हैं। इसके अलावा, ओमान में लोकल लोगों का व्यवहार काफी फ्रेंडली होता है, जो भारतीय टूरिस्ट को अपना-सा माहौल देता है। इंग्लिश भाषा की समझ, भारतीय खाने के ऑप्शन और सिक्योरिटी लेवल भी काफी अच्छा है। यही वजह है कि ये देश अब फैमिली, कपल्स और सोलो ट्रैवलर्स के लिए बेस्ट चॉइस बन रहा है।