शाही पनीर से हुए बोर, अब ट्राई करें पनीर खुरचन, स्वाद के साथ होगा वेट लॉस

जीवनशैली, डेस्क रिपोर्ट। वेजिटेरियन डिशेज की बात होती है, तो अधिकांश लोगों को पनीर की डिशेज ही पसंद आती हैं। खासतौर से शाही पनीर, मटर पनीर या बटर पनीर का नाम सुनकर तो मुंह में पानी आने लगता है। हालांकि हर बार पनीर के नाम पर सिर्फ यही डिश खा खाकर कुछ लोग ऊब भी जाते हैं। ऐसे लोगों के लिए पनीर की सबसे अलग डिश है पनीर खुरचन। जिसे बनाने में भी बाकी डिशेज से कम समय लगता है। तेल मसाला कम होने की वजह से पनीर की ये रेसिपी वजन घटाने में भी कारगर है। वैसे भी वेट लॉस के लिए पनीर खाने की सलाह दी जाती है। क्योंकि, इससे पेट देर तक भरा भरा लगता है और भूख नहीं लगती। कम तेल और मसालों से पकने की वजह से भी पनीर खुरचन वेट लॉस का एक टेस्टी ऑप्शन है। चलिए जानते हैं पनीर खुरचन के लिए आपको क्या सामग्री चाहिए और उसे पकाने की रेसिपी क्या है।

यह भी पढ़े…डिग्री-मार्कशीट और दस्तावेजों को लेकर UGC ने शैक्षणिक संस्थान को जारी की महत्वपूर्ण सूचना


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”