जब बच्चे छोटे होते हैं तब उनकी त्वचा बहुत ही नाज़ुक होती। ऐसे में माता पिता बहुत संभलकर रहते हैं, जिससे की बच्चा स्वस्थ जीवन जी सकें। माता पिता अपने नन्हें मुन्ने छोटे से बच्चे की देखभाल में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं, लेकिन इसके बावजूद भी माता पिता के द्वारा कुछ ऐसी गलतियां हो जाती है, जिस वजह से बच्चों की सेहत पर असर पड़ता है।
अगर आपकी भी घर में कुछ दिन पहले ही नन्हें मुन्ने बच्चे का जन्म हुआ है, तो यह आर्टिकल बिलकुल आपके लिए हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल में माँ की कुछ उन गलतियों के बारे में बताएंगे, जिसका असर सीधा सीधा बच्चे पर पड़ता है, शिशु बहुत नाज़ुक होते हैं, उनकी त्वचा बहुत संवेदनशील होती है, शिशु की इम्युनिटी भी कमज़ोर होती है, ऐसे में किसी भी तरह का संक्रमण बच्चों को अपनी चपेट में जल्दी ले लेता है।

मां की ये छोटी गलतियां शिशु के लिए बड़ी मुसीबत (Parenting Mistakes)
भारत में लोगों की अपनी अपनी मान्यताएं और परंपराएं होती है। इन मान्यताओं के चलते कई बार लोग बिना डॉक्टर की सलाह के नवजात शिशु के साथ ऐसी चीज़ें करते हैं जो सही नहीं मानी जाती है। जैसे कई लोग बच्चों को काजल लगा देते हैं, तो कुछ लोग भभूती लगाते हैं। धर्म के अनुसार ये चीज़ें अच्छी मानी जाती है लेकिन नवजात शिशु के लिए ये चीज़ें नुकसानदायक साबित हो सकती है।
धागा बाँधने की गलती करना
कई माता पिता यह गलती कर बैठते हैं, बच्चों के हाथों में या फिर कलाई में धागा बाँध देते हैं। नवजात शिशुओं की त्वचा बहुत कोमल और नाज़ुक होती है, बच्चा बार बार अपना हाथ मुँह में लेता है, अगर आप धागा बाँध देते हैं तो वह धागा बार बार शिशु के मुँह में जाएगा। ऐसे में धागे में मौजूद गंदगी और बैक्टीरिया शिशु के मुँह में चले जाएंगे। जिस वजह से इन्फेक्शन का ख़तरा बढ़ सकता है। कई माता पिता अपने नवजात शिशु के हाथों में मोती वाला धागा बाँध देते हैं, यह गलती बिलकुल भी न करें क्योंकि हो सकता ही खेल खेल में बच्चा मोती निगल ले।
नाक कान में तेल डालना
अक्सर कई घरों में देखा जाता है कि परिवार के लोग या फिर माता पिता नवजात शिशु के नाक या फिर कान में तेल डालते हैं। इतना ही नहीं कई लोग तो बच्चे के प्राइवेट पार्ट में भी तेल डाल देते हैं। यह करना बिलकुल ग़लत है, आपकी इस गलती की वजह से बच्चा इंफेक्शन का शिकार हो सकता है। अगर आपके आस पास कोई ऐसा करता है तो उसे तुरंत समझाएँ कि यह बहुत ख़तरनाक है। तेल का इस्तेमाल अभी सिर्फ़ दो बच्चों की मालिश के लिए ही करना चाहिए।