लाइफस्टाइल, डेस्क रिपोर्ट। राज की बात अगर राज ही रहे तो अच्छा है, लेकिन हर इंसान में ये कला नहीं होती कि वो किसी भी बात को ज्यादा देर तक अपने पास राज बनाकर नहीं रख पाता। आम बोलचाल की भाषा में कहते भी हैं कि फ्लां के पेट में तो कोई बात ही नहीं पचती। ये बात अलग है कि हर व्यक्ति ये चाहता है कि वो अपने राज किसी न किसी से शेयर करे। लेकिन उम्मीद यही करता है कि उसका राजदार उसका सबसे भरोसेमंद हो। उसके राज कहीं किसी और से न कहे, ऐसा राजदार चुनना हो तो उसकी राशि जरूर जान लें। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुछ राशियां (zodiac signs) ऐसी होती हैं जो भरोसेमंद तो होती है लेकिन परिस्थितियों के मुताबिक आपका भरोसा कभी भी तोड़ सकती हैं। हालाँकि कसूर राशियों का नहीं होता ग्रह दशा उन्हें कुछ इस तरह प्रभावित करती हैं कि वो दूसरों के राज राज नहीं रख पातीं।
यह भी पढ़े…घर की इस जगह पर भूल कर भी न रखें कांटे वाले पेड़, ऐसे पौधे लगाना है फायदेमंद
मेष राशि (Aries zodiac sign)
मेष राशि का स्वामी मंगल को माना जाता है। ये जाहिर सी बात है, कि स्वामी जो भी होगा राशि पर उसी का प्रभाव होगा। मेष राशि का स्वामी जब भी इस राशि में कमजोर पड़ता है या फिर राहु केतु से पीड़ित होता है, तब इस राशि के लोग अपनी जुबान पर नियंत्रण नहीं रख पाते। किसी भी छोटी सी बात पर उत्तेजित होकर या गुस्से में वो सब बातें बोल देते हैं, जो नहीं कही जानी चाहिए। इस वजह से मेष राशि के जातकों को काफी तकलीफें भी झेलना पड़ती हैं। हालांकि ये लोग दिल के साफ माने जाते हैं। इसलिए लोगों की चालाकी नहीं समझ पाते और दूसरों की बातों में आकर सब कह जाते हैं।
मिथुन राशि (gemini zodiac sign)
इस राशि का स्वामी बुध माना जाता है। बुध हमेशा अपने जातक की बोली को प्रभावित करता है। वैसे ज्योतिष में बुध को एक सौम्य और शांत ग्रह माना जाता है। इसलिए अधिकांशतः मिथुन राशि के जातक सॉफ्ट स्पोकन माने जाते हैं। लेकिन जब इन राशि वालों पर कठोर ग्रह की नजरें पड़ती हैं, तब इनके वचन भी कठोर ही होने लगते हैं। ऐसी स्थिति में मिथुन राशि के जातक गुस्से में सबके राज उगल भी सकते हैं, और अपने राज भी खोल सकते हैं।