अगर आप गर्मियों की डेट के लिए परफेक्ट आउट ढूंढ रही हैं तो ये स्टोरी बिलकुल आपके काम आने वाली है। गर्मियों में कुछ ऐसा पहनना बहुत ज़रूरी होता है जो आपको कुल लुक दे साथ ही कंफर्टेबल भी हो। तेज धूप और पसीने वाले इस मौसम में ऐसे कपड़े पहनना चाहिए जो स्किन को राहत देने और साथ ही ट्रेंडी भी लगे।
इसलिए गर्मियों की डेट के लिए आउटफ़िट चुनते समय हल्के फैब्रिक, पिस्टल शेड्स, सिंपल डिज़ाइन को हमेशा प्राथमिकता देनी चाहिए। लेकिन अगर आप नाइट डेट के लिए जा रही हैं तो आप ब्लैक आउटफ़िट को भी प्राथमिकता दे सकती है, आप चाहें तो फ्लोरल ड्रेस भी पहन सकती है।

फ्लोरल ड्रेस
गर्मियों में अगर आप किसी डेट पर जा रही है तो हल्की फुल्की फूलों वाली ड्रेस बेस्ट रहेगी। यह पहनने में आरामदायक होती है और आपको फ़्रेश और सुंदर लुक भी देती है। कॉटन या शिफॉन फैब्रिक में फ्लोरल ड्रेस चुनें और उसके साथ इस क्रैपी सेंडल और हल्की फुल्की ज्वेलरी भी पहन सकती है।
रैप ड्रेस
अगर आप कुछ हटकर और थोड़ा क्लासिक पहनना चाहती है ऐसे में आप रैप ड्रेस पहन सकती है। यह आपकी बॉडी को अच्छा लुक देती है, और स्टाइलिश भी लगती है। हल्के रंग जैसे पिंक, पिच और लैवेंडर में इसे पहनें। साथ में छोटा सा बैग और स्टाइलिश चश्मा भी लगायें।
क्रॉप टॉप और हाई वेस्ट स्कर्ट
अगर आप मूवी देखने जा रही है या किसी कैफ़े में मिलने वाली है, तो क्रॉप टॉप और स्कर्ट का कॉम्बिनेशन एकदम परफेक्ट है। ये लुक थोड़ा कूल होता है। इसके साथ व्हाइट स्नीकर्स और कैप पहने, ये बहुत ही स्टाइलिश लगेंगी।
मैक्सी ड्रेस
गर्मियों के मौसम में हल्के रंगों की लंबी मैक्सी ड्रेस पहनना बहुत ही अच्छा लगता है। यह पहनने में कंफर्टेबल होती है और आपको एक ग्रेसफूल लुक देती है। इसके साथ पतली बेल्ट और सिंपल सेंडल पहनें। ये लुक आपकी डेट को यादगार बना देगा।