इन दिनों देखा जाता है कि अक्सर पुरुष को दाढ़ी रखना ज़्यादा पसंद होता है, इसका सबसे मुख्य कारण यह हो सकता है कि लड़कियों को दाढ़ी वाले लड़के ज़्यादा पसंद होते हैं. इसके अलावा कई लड़के इस बात से भी कंफ्यूज रहते हैं, कि उन्हें क्लीन शेव्ड रखना चाहिए या फिर दाढ़ी रखनी चाहिए. दोनों ही लुक्स के अपने-अपने फ़ायदे होते हैं. हालाँकि कस्टडी में ऐसा पाया गया है कि अधिकांश लड़कियों को दाढ़ी वाले लड़के पसंद आते हैं, आज हम इस आर्टिकल में आपको इसका कारण बताऐंगे, तो चलिए जानते हैं.
आर्काइव्स ऑफ़ सेक्शुअल बिहेवियर में पब्लिश एक रिपोर्ट के मुताबिक़ दाढ़ी रखने वाले पुरुष अपने पार्टनर के साथ लंबे समय तक रहते हैं. यानी ये लोग नए पार्टनर की तलाश में नहीं रहते हैं इनके पास जो पार्टनर हैं ये उसी के साथ रहना पसंद करते हैं. वही अगर क्लीन शेव पुरुषों की बात की जाए, तो इन्हें एक से ज़्यादा पार्टनर रखने की इच्छा रहती है. यही एक मुख्य वजह है कि लड़कियाँ क्लीन शेव लड़कों के मुक़ाबले बियर्ड रखने वाले लड़कों को ज़्यादा पसंद करती हैं. इसके अलावा ऐसा भी माना जाता है कि बियर्ड रखने वाले लड़के ज़्यादा अट्रैक्टिव लगते हैं.
सर्वे से हुआ खुलासा
क्वींसलैंड विश्वविद्यालय के रिसर्चर्स ने दाढ़ी और बिना दाढ़ी वाले पुरुषों के बारे में महिलाओं से जानने की कोशिश की, जिसमें लगभग 8, 500 महिलाओं का सर्वे किया गया. आपको बता दें, यह सर्वे यूरोपीय और अमेरिकी देशों में किया गया था. जिसमें यह पाया गया कि महिलाएँ, बॉयफ़्रेंड बनाने की बात हो या फिर शादी की, हमेशा दाढ़ी वाले पुरुषों को ज़्यादा पसंद करती हैं. बल्कि कुछ ही महिलाएँ ऐसी होती हैं जिन्हें क्लीन शेव रखने बाले पुरुष पसंद आते हैं.
दाढ़ी से पुरुषों में आती है गंभीरता (Personality Traits)
यह सर्वे 2016 में किया गया था, जिसमें यह पाया गया है कि दाढ़ी पुरुषों को मैच्योर दिखाने में मदद करती है, दाढ़ी रखने वाले पुरुषों का अलग ही रुतबा दिखता है. दाढ़ी की वजह से पुरुषों के लुक को गंभीरता और स्थिरता का एहसास होता है. साफ़ चेहरे के मुक़ाबले दाढ़ी को आकर्षक और मज़बूत व्यक्तित्व का प्रतीक माना गया है.