रूखे, काले या फटे होंठ न सिर्फ चेहरे की खूबसूरती को कम करते हैं, बल्कि आत्मविश्वास पर भी असर डालते हैं। खासतौर पर जब होंठों पर नेचुरल गुलाबीपन (Pink Lips) गायब हो जाए, तो लोग लिपस्टिक के सहारे रंगत लाने की कोशिश करते हैं। लेकिन ये उपाय सिर्फ कुछ समय के लिए ही असर करता है।
अगर आप भी बिना लिपस्टिक के गुलाबी होंठ पाना चाहते हैं, तो कुछ घरेलू नुस्खे आपकी मदद कर सकते हैं। खास बात ये है कि ये उपाय नेचुरल हैं, सस्ते हैं और इनके कोई साइड इफेक्ट्स भी नहीं होते। आइए जानते हैं दो ऐसे असरदार उपाय, जो होंठों की रंगत को धीरे-धीरे नेचुरल गुलाबी बना सकते हैं।
गुलाबी होंठों के लिए अपनाएं ये असरदार घरेलू नुस्खे
1. चुकंदर और नारियल तेल
चुकंदर में मौजूद नेचुरल पिगमेंट आपके होंठों को गुलाबी रंग देने में मदद करता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स भी होते हैं जो होंठों को डार्क होने से बचाते हैं। आप एक चम्मच चुकंदर का रस निकालकर उसमें आधा चम्मच नारियल तेल मिलाएं। इस मिक्स को रोज रात को होंठों पर लगाएं और सुबह धो लें। कुछ ही दिनों में होंठों में गुलाबी चमक नजर आने लगेगी।
शहद और नींबू
नींबू में ब्लीचिंग प्रॉपर्टी होती है और शहद में मॉइश्चर। इन दोनों को मिलाकर इस्तेमाल करने से होंठों का कालापन धीरे-धीरे कम होता है और होंठ सॉफ्ट और स्मूद भी बनते हैं। 1 चम्मच नींबू का रस और 1 चम्मच शहद मिलाकर होंठों पर 10 मिनट तक लगाएं और फिर धो लें। इस उपाय को हफ्ते में 3 बार दोहराएं।
होंठों की देखभाल के लिए जरूरी टिप्स भी अपनाएं
- सोने से पहले होंठों को ब्रश या टॉवल से हल्के हाथों से रगड़कर डेड स्किन हटाएं।
- हमेशा लिप बाम का इस्तेमाल करें, खासकर जब मौसम सूखा हो।
- ज्यादा कैफीन, धूम्रपान या कैमिकल वाले लिप प्रोडक्ट्स से दूरी बनाएं।
- दिन में पर्याप्त पानी पिएं ताकि शरीर हाइड्रेटेड रहे और होंठ ड्राई न हों।





