हिन्दू धर्म में पेड़-पौधों (Plant Care) का विशेष महत्व है, कुछ पेड़-पौधे तो ऐसे भी होते हैं, जिन्हें देवी-देवताओं का दर्जा दिया गया है, पेड़-पौधे ना सिर्फ़ वातावरण को स्वच्छ बनाने में मदद करते हैं, बल्कि घर की शोभा भी बढ़ाते हैं. बहुत लोगों को अपने घर में पौधे लगाने का शौक़ होता है, अपने इसी शौक़ के चलते लोग तरह तरह के फूलों वाले पौधे अपने घरों में लगाते हैं.
आज हम इस आर्टिकल में ख़ासतौर पर अपराजिता के पौधों के बारे में बात करेंगे, हिन्दू धर्म में अपराजिता के फूलों को बहुतों को मारना चाहता है ये फूल भगवान शिव को अत्यंत प्रिय होते हैं, इन फूलों को घर में लगाने से सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है साथ ही साथ इन फूलों की चाय सेहत के लिए फ़ायदेमंद, इसके अनेक फायदों के कारण ही लोग इसे अपने घर में लगाना पसंद करते हैं.
अपराजिता के पौधे में खिलेंगे ढेरों फूल (Plant Care)
अभी फ़रवरी का महीना चल रहा है और ऐसा माना जाता है कि फ़रवरी का महीना फूलो वाले पौधों के लिए बहुत ही अच्छा समय होता है. इस सुहावने मौसम में चारों तरफ़ रंग-बिरंगे फूलों वाले पौधे नज़र आते हैं, ऐसे में अगर आपका भी मन कर रहा है, कि आपको अपने घर में अपराजिता का पौधा लगाना चाहिए, तो ये मौसम बहुत ही अच्छा है. आज हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक्स बताएँगे , जिनकी मदद से आप आसानी से इस पौधे को लगा सकते हैं.
सपोर्ट और प्रूनिंग से मिलेगा भरपूर विकास
अगर आप अपने घर में अपराजिता का पौधा लगाने का सोच रही है, तो इस बात का ध्यान रखें की अपराजिता के पौधे को एक अच्छे सपोर्ट की आवश्यकता होती है, सपोर्ट की मदद से ही पौधे की नई ब्रांच उगने में मदद मिलती है, इसके अलावा समय समय पर पौधे की प्रूनिंग करना भी बहुत ज़रूरी होता है. इसके लिए आपको पौधे की मिट्टी में एक मोटा डंडा गाड़ना होगा, फिर इस मोटे डंडे में सावधानीपूर्वक पौधे की बेल को धागे की मदद से बाँधना होगा.
अपराजिता की प्रूनिंग से बढ़ेगी टहनियाँ
अपराजिता के पौधे में जितनी ज़्यादा टहनियाँ होती है उतना ही ज़्यादा पौधा बढ़ता जाता है, आपको इस बात का ध्यान रखना है कि हर थोड़े समय में लंबी लंबी टहनियों की प्रुनिंग करना है. ऐसा करने से पौधे में अधिक टहनियाँ पैदा होती जाएंगी, जो पौधे को बेहतर तरीक़े से बढ़ने में मदद करेंगी. ऐसा करने से ख़ासतौर पर फ़रवरी के महीने में ढेरों फूल खिलते हैं.
सरसों की खली से मिलेगा पौधे को पोषण
हर पौधे के लिए खाद बेहद ही ज़रूरी होती है, जिस तरह से इंसान के लिए भोजन ज़रूरी है वैसे ही पौधों के लिए खाद ज़रूरी है. अगर आप चाहते हैं कि अपराजिता के पौधे में ढेर सारे फूल खिलें, तो उसके लिए आपको बाज़ार में मिलने वाली खाद नहीं बल्कि सरसों की खली या फिर इसके पाउडर से बनी खाद का इस्तेमाल करना चाहिए. इसका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है, इसे सिर्फ़ एक चम्मच मिट्टी में मिला लें, ये काम आपको हर 15-20 दिनों में एक बार करना है.
सूखे फूल हटाएं
अगर आपने घर में अपराजिता का पौधा लगा लिया है और उसमें फूल भी खिलने लगे हैं, तो इस बात का ध्यान रखें की पौधे में जितने भी सूखे हुए फूल हैं उन्हें हटा दें, सूखे हुए फूल पौधे में नए फूलों को आने से रोकते हैं. इतना ही नहीं पौधों में पाया जाने वाला पोषण सूखे हुए फूल खींच लेते हैं, जिस वजह से नए फूल खिलना बंद हो जाते हैं.





