Plant Care: घर में तरह-तरह की पौधे लगाने का शौक लगभग सभी को होता है, अब यह क्रेज इस हद तक बढ़ चुका है कि लोग अब घरों में सिर्फ रंग-बिरंगे फूलों वाले पौधे ही लगाना पसंद नहीं करते हैं, बल्कि तरह-तरह के मौसमी सब्जियों के पौधे भी लगाते हैं।
पौधे न केवल घर की सुंदरता बढ़ाने में मदद करते हैं बल्कि हमारे आसपास का वातावरण भी ताजा और स्वस्थ बनाकर रखते हैं। कई बार ऐसा होता है कि पौधे लगाना तो बेहद ही आसान होता है, लेकिन उनकी देखभाल करना थोड़ा सा मुश्किल हो जाता है।
घर पर कैसे करें पौधों की देखभाल
अक्सर कई लोगों की यह शिकायत रहती है की अच्छी देखभाल करने के बाद भी पौधा ठीक से बड़ नहीं पा रहा है, पौधे की ग्रोथ रुक जाती है या फिर वह मुरझाने लगता है, क्या आपके साथ भी ऐसा होता है।
इस समस्या के पीछे कई कारण हो सकते हैं, सबसे बड़ा और मुख्य कारण यह हो सकता है कि पौधों में कीड़ों का लग जाना। जब पौधों में कीट और कीड़े लग जाते हैं, तो पौधों की जड़ों, पत्तियों और तने को नुकसान होता है। चलिए जानते हैं, कि इस समस्या से पौधों को बचाए रखने के लिए क्या आसान उपाय किए जा सकते हैं।
घरेलू कीटनाशक या बाजार में मिलने वाला कीटनाशक
पौधों की समस्याओं को हल करने के लिए बाजार में तरह-तरह के केमिकल वाले महंगे-महंगे प्रोडक्ट मिलते हैं, लेकिन कई बार इन प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना भी पौधों के लिए भारी पड़ जाता है।
इन प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से पौधों की ग्रोथ तो अच्छी हो जाती है, लेकिन कहीं ना कहीं पौधों में केमिकल पहुंच जाता है। ऐसे में क्यों ना पौधों की सही देखभाल के लिए घर पर बनाया गया घरेलू कीटनाशक का ही इस्तेमाल किया जाए।
कैसे बनाएं घरेलू कीटनाशक
सामग्री:
- मट्ठा
- पानी
- नीम का तेल
विधि:
- अगर आपके पौधों में भी कीड़े लग गए हैं, तो यह घरेलू फर्टिलाइजर बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है।
- इसे बनाने के लिए सबसे पहले एक बड़ी बोतल में मट्ठा भरकर उसे कड़क धूप में रखें।
- रोजाना कम से कम दो बार बोतल को हिलाएं, ताकि उसमें बैक्टीरिया अच्छे से पनप सके।
- कम से कम 15 दिनों के बाद इस मिश्रण को एक अलग बर्तन में निकाल लें और उसमें 10 लीटर पानी और दो चम्मच नीम का ऑर्गेनिक ऑयल डालकर अच्छे से मिक्स करें।
- इस तरह आपका प्राकृतिक कीटनाशक बनकर तैयार हो जाएगा। आप अपने पौधों को स्वस्थ रखने के लिए इसका आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।
कैसे करें घरेलू कीटनाशक का इस्तेमाल
आप इस घरेलू कीटनाशक का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले इसे एक स्प्रे बोतल में भरें। पौधों की अच्छी सेहत और कीड़ों से बचाव के लिए आप इस घोल का इस्तेमाल हफ्ते में एक बार अपने पौधों पर जरूर करें, पत्तों पर स्प्रे करना ना भूलें, क्योंकि ज्यादातर कीड़े पत्तों पर ही पाए जाते हैं। अगर पौधों पर कीड़े कुछ ज्यादा ही है, तो आप इस स्प्रे का इस्तेमाल हफ्ते में दो या तीन बार भी कर सकते हैं।