Sun, Dec 28, 2025

जून के महीने में आसानी से खिलते हैं ये 5 फूल वाले पौधे, महक जाता है घर का कोना-कोना

Written by:Bhawna Choubey
Published:
जून का महीना गार्डनिंग के लिए बहुत खास माना जाता है। इस समय कौन से 5 फूल सबसे बेहतर खिलते हैं और कैसे ये आपके घर की खूबसूरती को दुगना कर सकते हैं, जानिए आसान भाषा में।
जून के महीने में आसानी से खिलते हैं ये 5 फूल वाले पौधे, महक जाता है घर का कोना-कोना

जून का महीना आते ही गर्मी अपने पूरे रंग-रूप में नजर आने लगती है, लेकिन इसी के साथ बाग-बगीचों में भी नई जान आ जाती है। ये वह समय होता है जब कई खास फूल अपने रंग-बिरंगे फूलों से गार्डन (Plant Care) को सजाते हैं और माहौल को खुशनुमा बना देते हैं। अगर आप भी अपने घर या गार्डन को ऐसा ही खूबसूरत बनाना चाहते हैं, तो जून में खिलने वाले ये 5 फूल आपके लिए बिल्कुल सही साबित होंगे।

ये फूल न सिर्फ देखने में मनमोहक होते हैं, बल्कि इनकी देखभाल भी ज्यादा मेहनत वाली नहीं होती। खास बात यह है कि ये फूल गर्मियों की तेज धूप और ज्यादा तापमान को भी आसानी से सह लेते हैं। तो चलिए, जानते हैं उन पांच खास फूलों के बारे में जो इस जून में आपके गार्डन की शोभा बढ़ा देंगे।

5 जून में खिलने वाले खास फूल

जून का महीना उन फूलों के लिए खास होता है जो गर्म मौसम में खिलते हैं। जैसे गुड़हल (हिबिस्कस), चमेली (जैस्मिन), गुरमुहर, गेंदा और मोगरा। ये फूल गर्मी में भी अपने रंग और खुशबू से गार्डन को सजाते हैं। गुड़हल की बड़ी-बड़ी रंगीन पंखुड़ियां और चमेली की सुगंध से पूरा माहौल महक उठता है। गुरमुहर के लाल फूल तो जैसे आग की लपटें हों, जो आपके गार्डन को जीवंत बना देते हैं। ये फूल न सिर्फ दिखने में सुंदर हैं बल्कि इनका पौधा भी आसानी से बढ़ता है।

गर्मियों में फूलों की देखभाल और महत्व

गर्मी में फूलों की देखभाल थोड़ी खास होती है। जून में अधिक पानी देना और मिट्टी को नमी बनाए रखना जरूरी होता है। विशेषज्ञों के अनुसार, नियमित रूप से फूलों को पोषण देना और सही समय पर पानी देना उनके विकास के लिए जरूरी है। इन फूलों की खुशबू और रंगत घर के माहौल को भी खुशनुमा बनाते हैं। कई लोग इन फूलों को अपने घरों में सजावट और पूजा में भी इस्तेमाल करते हैं। इससे गार्डन की खूबसूरती के साथ-साथ आपकी मानसिक शांति भी बढ़ती है।

भविष्य में गार्डनिंग के लिए टिप्स

आजकल गार्डनिंग का ट्रेंड बढ़ रहा है। लोग अपने घरों के बाहर छोटे-बड़े गार्डन बना रहे हैं और उसमें इन फूलों को लगाकर प्राकृतिक सुंदरता बढ़ा रहे हैं। आने वाले समय में ज्यादा लोग अपने गार्डन में औषधीय और खुशबूदार फूल लगाने पर ध्यान देंगे। सरकार और कई संगठनों की तरफ से भी बागवानी को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसलिए जून के महीने में ये 5 फूल लगाकर आप न सिर्फ अपने घर को सुंदर बना सकते हैं, बल्कि पर्यावरण को भी स्वस्थ रख सकते हैं।