ऐसे कई भविष्यवक्ता रहे हैं, जिन्होंने पृथ्वी के विनाश तक की भविष्यवाणियां की हैं। इन भविष्यवाणियों की चर्चा हमेशा होती रहती है। ऐसे ही भविष्यवक्ताओं में सबसे चर्चित भविष्यवक्ता थीं बाबा वेंगा, जिन्होंने धरती को लेकर कई भविष्यवाणियां की थीं। उन्हीं की एक भविष्यवाणी ऐसी भी है, जिसे सुनकर आप चौंक सकते हैं। उन्होंने दावा किया था कि 2125 में पृथ्वी का एलियंस से संपर्क हो जाएगा और पहली बार हंगरी के साथ एलियंस का संपर्क स्थापित होगा।
एक तरफ जहां विज्ञान अभी भी एलियंस के सच की खोज कर रहा है, वहीं दूसरी ओर बाबा वेंगा ने इसे लेकर भविष्यवाणी की थी। उनके मुताबिक, एलियंस का संपर्क धरती से हो जाएगा और पूरी दुनिया बदल जाएगी। बता दें कि बाबा वेंगा बेहद चर्चित भविष्यवक्ता थीं।

पृथ्वी से उनका सीधा संपर्क शुरू हो जाएगा
बाबा वेंगा अपनी आश्चर्यजनक और रहस्यमयी भविष्यवाणियों के लिए जानी जाती थीं। अब उनकी यह भविष्यवाणी एक बार फिर चर्चा में आ गई है। उनके मुताबिक, 2125 में एलियंस पृथ्वी से संपर्क बनाने में कामयाब हो जाएंगे और हंगरी पहला देश होगा जहां एलियंस के संकेत मिलेंगे। एलियंस इस देश को पहला संकेत भेजेंगे और इसके बाद पृथ्वी से उनका सीधा संपर्क शुरू हो जाएगा। बाबा वेंगा ने दावा किया था कि 2125 में एलियंस पृथ्वी पर आने का प्रयास भी करेंगे और हंगरी ऐसा देश रहेगा जो उनके संदेशों का स्वागत करेगा।
फिर चर्चा में आई यह भविष्यवाणी
दरअसल, बाबा वेंगा का मानना था कि यह संपर्क अंतरिक्ष से आने वाले संकेतों के माध्यम से होगा और हंगरी तक पहुंचेगा। अब बाबा वेंगा की यह भविष्यवाणी चर्चा में है क्योंकि हाल ही में वैज्ञानिक एलियंस के अस्तित्व की खोज कर रहे हैं। इसे लेकर उन्होंने असामान्य संकेतों का भी पता लगाया है, जो दूर अंतरिक्ष से आ रहे हैं। हाल ही में 1600 प्रकाश वर्ष दूर एक बाइनरी स्टार सिस्टम से अजीब रेडियो सिग्नल की जानकारी मिली है। हालांकि, ऐसे सिग्नल एलियंस से संबंधित नहीं माने जाते हैं, लेकिन बाबा वेंगा की यह भविष्यवाणी अब चर्चा का विषय बनी हुई है। उनके मुताबिक, 2125 तक धरतीवासियों और एलियंस के बीच संपर्क स्थापित हो जाएगा।