किताब पढ़ना है कितना फायेदमंद, पढ़िए यह खबर.. संवर जाएगी जिंदगी

-Read-the-book-how-much-profitable-read-this-news---

कहते हैं किताबों से अच्छा दोस्त कोई नहीं होता। पढ़ने से ज्ञान प्राप्त होता है और ज्ञान से विवेक का जन्म होता है। जो जैसा पढ़ता है उसके संस्कार भी वैसे ही हो जाते। यूं तो हम कोर्स की किताबें, अखबार और सामान्य पत्र-पत्रिकाएं पढ़ते ही रहते हैं, लेकिन यदि अपने जीवन में पठन-पाठन की गंभीर अभिरूचि पैदा कर लें, तो ये आदत हमारे लिए बहुत सहायक सिद्ध हो सकती है। दुनिया में जितने भी सफल और महान व्यक्तित्व हुए हैं, उनमें पढ़ने की आदत विशेष रूप से शामिल रही है। अब चाहें महात्मा गांधी हों, बिल गेट्स, रतन टाटा या डॉ अंबेडकर। इनकी पढ़ने की आदत ने भी इनके व्यक्तित्व को गढ़ने में अहम भूमिका निभाई है।

आज के व्यस्त समय में दिनोंदिन पढ़ने की आदत कम होती जा रही है। सामान्य जीवन में जो अखबार पढ़ने की दिनचर्या रही उनकी जगह भी अब टीवी और वेब न्यूज़ पोर्टल लेते जा रहे हैं। हालांकि सूचनाएं व जानकारी प्राप्त करने का तरीका कुछ भी हो सकता है, लेकिन वैज्ञानिक शोध से भी साबित हुआ है कि पढ़े हुए अक्षर का प्रभाव मन-मस्तिष्क पर अधिक पड़ता है। अगर हम अपनी रोजमर्रा की आदतों में पढ़ने को भी नियमित रूप से शामिल कर लें तो यकीनन इसके कई सकारात्मक प्रभाव हमें महसूस होंगे।


About Author
Avatar

Mp Breaking News