MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

सोशल मीडिया पर देखा गया प्यार नहीं होता असली? कम पोस्ट करने वाले कपल होते हैं ज्यादा खुश

Written by:Bhawna Choubey
Published:
Relationship: आज के दौर में सोशल मीडिया प्यार जताने का सबसे आसान तरीका बन चुका है। लेकिन रिसर्च और एक्सपर्ट्स का कहना है कि बार-बार कपल फोटो या पोस्ट शेयर करना रिश्ते की गहराई नहीं दिखाता। असली खुशहाल कपल वे हैं, जो अपनी प्राइवेट लाइफ को सोशल मीडिया से दूर रखते हैं।
सोशल मीडिया पर देखा गया प्यार नहीं होता असली? कम पोस्ट करने वाले कपल होते हैं ज्यादा खुश

आजकल रिलेशनशिप का हाल इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सएप स्टोरीज़ से जाना जाता है। कोई कपल डेट पर जाए तो तुरंत फोटो पोस्ट करता है, कोई सालगिरह या बर्थडे पर रोमांटिक कैप्शन लिखता है। लेकिन क्या सचमुच सोशल मीडिया पर बार-बार प्यार जताना जरूरी है?

रिलेशनशिप एक्सपर्ट्स मानते हैं कि ऐसे कपल, जो कम पोस्ट करते हैं या अपनी निजी जिंदगी को पब्लिक नहीं करते, असल जिंदगी में ज्यादा खुश और सुकून से रहते हैं। वजह यह है कि उनकी ऊर्जा दिखावे में नहीं, बल्कि रिश्ते को समझने और निभाने में लगती है।

क्यों खुश रहते हैं कम पोस्ट करने वाले कपल?

1. दिखावे की बजाय सच्चाई पर ध्यान

जिन कपल्स का फोकस अपने रिश्ते को मजबूत बनाने पर होता है, वे इसे साबित करने के लिए सोशल मीडिया की ज़रूरत महसूस नहीं करते। उनकी प्राथमिकता एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताना है, न कि हर लम्हे को पोस्ट करना।

2. तुलना और तनाव से बचाव

सोशल मीडिया पर अक्सर लोग दूसरों के रिश्तों से अपनी तुलना करने लगते हैं। बार-बार पोस्ट करने से अनजाने में कपल्स पर यह दबाव बनता है कि वे हमेशा “परफेक्ट” दिखें। वहीं, कम पोस्ट करने वाले कपल इस तनाव से बचे रहते हैं और अपने रिश्ते का आनंद सच्चे रूप में उठाते हैं।

3. प्राइवेट लाइफ में सुकून

हर रिश्ता खास होता है और इसे प्राइवेट रखना कई बार ज्यादा सुकून देता है। जब कपल्स अपनी लाइफ को पब्लिक नहीं करते, तो उन्हें बाहरी लोगों की राय या आलोचना का सामना भी कम करना पड़ता है। इससे रिश्ते में भरोसा और समझ और मजबूत होती है।

सोशल मीडिया पर प्यार जताना सही है या नहीं?

रिश्ते में प्यार जताना गलत नहीं है। कभी-कभी खास पलों को शेयर करना अच्छा लगता है। लेकिन बार-बार पोस्ट करना ही रिश्ते की गहराई को नहीं दर्शाता। असल मायने हैं एक-दूसरे को समझना, भरोसा करना और साथ बिताए पलों का आनंद लेना।

एक संतुलन बनाना ज़रूरी है। यानी अगर आप सोशल मीडिया पर प्यार जताना चाहते हैं तो जरूर करें, लेकिन रिश्ते की खुशी और मजबूती सिर्फ इसी पर आधारित न रखें। असली खुशी आपके रिश्ते में है, न कि दूसरों को दिखाने में।