जैसा कि देखा जाता है कि आजकल अधिकांश लोग रिश्ते (Relationship) में होते हैं. बहुत लोगों को यह ग़लतफहमी रहती है कि जो लोग रिश्ते में रहते हैं सिर्फ़ वही लोग ख़ुश रहते हैं, बाक़ी जो लोग सिंगल रहते है वे लोग दुखी रहते हैं. लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है, सबसे पहले यह बात समझने की ज़रूरत है, की अकेला रहने और महसूस करने में ज़मीन आसमान का फ़र्क है, ये दोनों ही चीज़ें एक दूसरे से काफ़ी अलग है. अगर आप सिंगल हैं, तो इसका यह मतलब नहीं है कि आप अकेलापन महसूस कर रहे हैं या फिर दुखी है. अक्सर देखा जाता है कि कुछ लोग अपनी मर्ज़ी से अकेला रहना पसंद करते हैं. उन्हें अपनी ख़ुद की कंपनी अच्छी लगती है, वे अपनी कंपनी एन्जॉय करते हैं. आज हम इस आर्टिकल में आपको विषय पर विस्तार से बताएंगे.
अकेले रहने और अकेलापन महसूस करने में क्या अंतर
सबसे पहले हम यह जानेंगे कि आख़िर अकेले रहने और अकेलापन महसूस करने में क्या अंतर है. अकेले रहने का मतलब होता है, की व्यक्ति अपने आपको समय दे रहा है, उसे अपनी ख़ुद की कंपनी काफ़ी पसंद है. वह अपने आप को और अपने इमोशंस को ख़ुद तक ही रखना चाहता है. अकेलापन महसूस करने का यह मतलब होता है, कि व्यक्ति को पूरी दुनिया ख़ुश नज़र आती है, वह अपने आपको सबसे दुखी व्यक्ति मानता है, उसे ऐसा लगता है कि उसे छोड़कर पूरी दुनिया बेहद मौज मस्ती कर रही है. वह इस तरह ख़ुद के लिए नकारात्मक सोच बना लेता है. उसे हमेशा ऐसा लगता रहता है कि लोग उसे नकारात्मक तरीक़े से जज करेंगे, इसलिए वह लोगों से दूरी बना लेता है और हमेशा अकेला रह जाता है और फिर अकेलेपन में घुटता रहता है. अगर आप भी सिंगल हैं, तो निराश होने की आवश्यकता नहीं है, चलिए अब हम सिंगल रहने के फ़ायदे जान लेते हैं.

सिंगल रहने के 4 बड़े फायदे
आत्मनिर्भर बनना
सिंगल रहने का सबसे बड़ा फ़ायदा यह होता है, कि आपको कभी भी किसी पर निर्भर होने की आवश्यकता नहीं होती है. आप आत्मनिर्भर बन जाते हैं. आप अपनी ज़िंदगी को सिर्फ़ और सिर्फ़ अपने अनुसार जीते हैं, आपको कभी भी किसी और के लिए ज़्यादा सोचने की आवश्यकता नहीं होती है, आप हमेशा इस काम को करने में विश्वास करते हैं जो आपको ख़ुद को बेहद पसंद है.
खुद को अच्छे से समझना
सिंगल रहने का मतलब यह बिलकुल भी नहीं होता है कि हम अकेले पड़ गए हैं, सिंगल रहेंगे का एक बड़ा फ़ायदा यह भी होता है, की आप अपनी फीलिंग्स को आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं, आप ख़ुद ही अपने आप को हर परिस्थिति में आसानी से संभाल सकते हैं. और आपको अपनी ख़ुशी, दुख, चिंता, और रोना किसी और के सामने व्यक्त करने की आवश्यकता नहीं होती है.
शारीरिक और मानसिक सेहत पर ध्यान देना
सिंगल रहने से आप अपने आप पर ज़्यादा ध्यान दे पाते हैं, आप ख़ुद को दिन पर दिन बेहतरीन बनाने में लग जाते हैं. आप अपना पूरा समय सिर्फ़ और सिर्फ़ ख़ुद को देते हैं, इसलिए ना सिर्फ़ शारीरिक सेहत बल्कि आप मानसिक सेहत पर भी पूरा फ़ोकस कर सकते हैं. आपको अपने आप से बेहतर कोई और नहीं लगता है, आप ख़ुद से प्यार करना ज़्यादा पसंद करते हैं.
करियर पर फोकस करना
सिंगल रहने से एक फ़ायदा यह भी होता है, आपका पूरा फ़ोकस सिर्फ़ और सिर्फ़ अपने करियर पर होता है. आप ज़िंदगी में आगे बढ़ने के लिए हमेशा कोशिश करते रहते हैं क्योंकि आपका ध्यान इधर उधर नहीं भटकता है. आप अपने पूरे समय को सिर्फ़ और सिर्फ़ अपने करियर में इस्तेमाल करते हैं. इस तरह आप सिर्फ़ अपनी ग्रोथ पर फ़ोकस करते हैं.