What is Serial Dater: सीरियल डेटिंग का मतलब है बार-बार रिश्तों में पड़ना, अक्सर बिना किसी लंबी या गहरी कमिटमेंट के। सीरियल डेटिंग करने वाले लोग आमतौर पर एक रिलेशनशिप खत्म होते ही जल्द ही दूसरे में चले जाते हैं। कई बार उन्हें अकेले रहने में परेशानी होती है या फिर उन्हें लगातार किसी का साथ चाहिए होता है।
ये रिलेशनशिप अस्थायी (Temporary) होते हैं, और ज़रूरी नहीं कि हर बार प्यार ही वजह हो। कुछ लोग सीरियल डेटिंग के ज़रिए भावनात्मक खालीपन को भरने की कोशिश करते हैं, तो कुछ को रोमांच और नएपन की तलाश रहती है।
क्यों करते हैं लोग सीरियल डेटिंग
1. अकेलेपन का डर
बहुत से लोग अकेलेपन से डरते हैं। उन्हें हर समय किसी का साथ चाहिए होता है, चाहे वह गहरा रिश्ता हो या नहीं। ऐसे लोग ब्रेकअप के तुरंत बाद किसी नए रिलेशनशिप की तलाश में निकल जाते हैं, ताकि वो इमोशनल सपोर्ट पा सकें। इस तरह की डेटिंग से कुछ समय के लिए तो सहारा मिलता है, लेकिन यह अक्सर लॉन्ग टर्म सेटिस्फेक्शन नहीं दे पाता।
2. रोमांच और नयापन
हर नया रिश्ता नई शुरुआत जैसा होता है नई बातें, नई मुलाकातें और एक नया एहसास। कुछ लोग इसी नएपन के आदी हो जाते हैं। उन्हें जब रिश्ते में स्थिरता आने लगती है, तब वो बोरियत महसूस करने लगते हैं और नया रिश्ता खोज लेते हैं। इसे मनोविज्ञान में हमेशा कुछ नया चाहने की मानसिकता यानी इंग्लिश में (Novelty Seeking Behavior) कहा जाता है।
3. कमिटमेंट से डर
सीरियल डेटिंग करने वाले कई लोग ऐसे भी होते हैं जो किसी रिश्ते में ज्यादा गहराई तक नहीं जाना चाहते। उन्हें ज़िम्मेदारियों से डर लगता है या उन्होंने पहले किसी रिश्ते में इमोशनल डैमेज झेला होता है।ऐसे लोग किसी एक इंसान के साथ जुड़ने की बजाय, बार-बार नए रिश्ते शुरू करना सेफ ज़ोन मानते हैं, ताकि वो ज़्यादा घुल-मिल न जाएं।
सीरियल डेटिंग के लक्षण
1. हर समय रिलेशनशिप में रहना पसंद करना
सीरियल डेटर अक्सर एक रिश्ते से बाहर निकलते ही तुरंत अगले में चले जाते हैं। वे सिंगल रहना पसंद नहीं करते, क्योंकि उन्हें किसी का साथ चाहिए होता है। अकेलेपन से डर उन्हें बार-बार नए रिश्तों में धकेलता है, भले ही वो गहराई से जुड़ें या नहीं।
2. रिलेशनशिप जल्दी शुरू करना
ऐसे लोग किसी से मिलते ही जल्दी-जल्दी इमोशनल या रोमांटिक रिलेशन शुरू कर देते हैं। वो बहुत जल्दी I love you कह सकते हैं या डेट पर जाने के कुछ दिनों में ही रिश्ते की उम्मीद करने लगते हैं, जिससे सामने वाला चौंक सकता है।
3. एक्स पार्टनर्स की लंबी लिस्ट होना
अगर किसी इंसान के पुराने रिश्तों की लिस्ट बहुत लंबी है और वो हर बार पूरी तरह इन्वॉल्व होकर भी रिलेशन को लंबे समय तक नहीं निभा पाया, तो यह संकेत हो सकता है कि वो सीरियल डेटर है। उन्हें रोमांच चाहिए, स्थायित्व नहीं।
4. अपने पार्टनर को जल्दी आइडियल बना देना
सीरियल डेटर जल्दी ही अपने नए पार्टनर को परफेक्ट मानने लगते हैं। उन्हें लगता है कि यही उनकी सोलमेट है। लेकिन कुछ समय बाद जब हकीकत सामने आती है, तो उनका इंटरेस्ट खत्म हो जाता है और वे आगे बढ़ जाते हैं।
5. ब्रेकअप के बाद भी भावुक न होना
जब कोई रिश्ता टूटता है तो आमतौर पर लोग दुखी होते हैं, लेकिन सीरियल डेटर जल्दी मूव ऑन कर लेते हैं। उन्हें ज्यादा अफसोस या दुख नहीं होता। इससे पता चलता है कि उनका जुड़ाव सतही होता है, भावनात्मक गहराई की कमी होती है।
6. रिश्ते की गहराई से घबराना
जैसे ही रिश्ता सीरियस होने लगता है या कमिटमेंट की बात आती है, सीरियल डेटर पीछे हटने लगते हैं। उन्हें रिश्तों की गहराई से डर लगता है क्योंकि उसमें जिम्मेदारी और भावनात्मक निवेश होता है, जो उन्हें नहीं चाहिए होता।
7. बार-बार डेटिंग ऐप्स पर ऐक्टिव रहना
अगर कोई व्यक्ति रिश्ते में होने के बावजूद डेटिंग ऐप्स पर ऐक्टिव रहता है, तो ये संकेत है कि वो सच्चा रिश्ता नहीं चाहता। उन्हें हर वक्त नया कनेक्शन चाहिए होता है, जिससे उनका रोमांच बना रहे।
8. प्यार से ज़्यादा रोमांच की तलाश करना
सीरियल डेटर सच्चे प्यार की बजाय डेटिंग के एक्साइटमेंट को ज्यादा पसंद करते हैं। उन्हें नए-नए लोगों से मिलना, इमोशनल ड्रामा, और आकर्षण का दौर ज्यादा भाता है। लेकिन जैसे ही चीजें नॉर्मल होती हैं, उनका मन उचटने लगता है।
9. अपने रिश्तों को लेकर साफ न होना
अक्सर सीरियल डेटर अपने इरादों के बारे में क्लियर नहीं होते। वे ना तो कमिटमेंट देते हैं और ना ही खुद को सिंगल कहते हैं। इससे सामने वाला भ्रमित हो सकता है कि क्या वे सीरियस हैं या बस टाइम पास कर रहे हैं।
10. रिश्तों में पैटर्न दोहराना
सीरियल डेटर के रिलेशनशिप पैटर्न एक जैसे होते हैं जल्दी प्यार, ज्यादा उम्मीदें, फिर ब्रेकअप। ये चक्र बार-बार चलता है। अगर आप देखें कि किसी के हर रिश्ते की कहानी एक जैसी है, तो शायद वो सच्चे रिश्ते की तलाश में नहीं है।
11. एक्स पार्टनर से तुलना करना
ऐसे लोग अक्सर अपने नए पार्टनर की तुलना पुराने से करते हैं। कभी कहते हैं, वो ऐसा करता था या वो इससे बेहतर था। ये दर्शाता है कि वे अभी भी पुराने रिश्तों के प्रभाव से बाहर नहीं आए हैं और नए रिश्ते को पूरी तरह नहीं अपना पाए हैं।
12. ज्यादा समय अकेले न बिता पाना
सीरियल डेटर अकेले रहना नहीं जानते। उन्हें खुद के साथ वक्त बिताने में परेशानी होती है। उन्हें हर समय किसी का साथ चाहिए, बात करने घूमने या दिल लगाने के लिए। यह उनकी इमोशनल डिपेंडेंसी को दर्शाता है।
13. रिश्ते के इरादे छुपाना
कई बार ऐसे लोग नए रिश्ते की शुरुआत में ये नहीं बताते कि वो क्या चाहते हैं। वे सामने वाले को इमोशनली इन्वॉल्व कर लेते हैं, फिर कह देते हैं, मैं अभी सीरियस नहीं हूं। यह बहुत ही कन्फ्यूजिंग और दर्दनाक हो सकता है।
14. तारीफों से मोह
अगर कोई हर किसी से फ्लर्ट करता है, तारीफ करता है और सामने वाले से भी यही उम्मीद रखता है, तो यह संकेत हो सकता है कि वो सिर्फ अटेंशन के लिए डेट कर रहा है। सीरियल डेटर को अपने आत्म-सम्मान के लिए तारीफें चाहिए होती हैं।
15. बार-बार पुराने रिश्ते में लौटना
ऐसे लोग कभी-कभी पुराने एक्स के पास वापस लौट जाते हैं, फिर से ब्रेकअप कर लेते हैं, और फिर नए की तलाश में निकल पड़ते हैं। यह एक इमोशनल रोलर-कोस्टर होता है, जिससे न तो वो खुद खुश रहते हैं और न ही पार्टनर।
16. अपने रिश्तों के बारे में बहुत कम जानकारी देना
सीरियल डेटर अपने रिलेशनशिप के बारे में दूसरों से बात नहीं करना पसंद करते। उनके दोस्तों या फैमिली को शायद पता भी न हो कि वो अभी किसे डेट कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें खुद भरोसा नहीं होता कि ये रिश्ता टिकेगा या नहीं।
17. हर बार ये आखिरी रिश्ता है सोचना
हर नए रिश्ते में उन्हें लगता है कि अबकी बार सही पार्टनर मिला है। लेकिन कुछ ही समय में वही पुराना पैटर्न दोहराया जाता है। इससे पता चलता है कि वो खुद भी इस सीरियल डेटिंग के चक्र से बाहर नहीं निकल पा रहे।





