पति-पत्नी और गर्लफ़्रेंड-बॉयफ़्रेंड के रिश्ते में प्यार जितना ज़रूरी होता है उतना ही ज़रूरी होता है विश्वास और भरोसा। अगर आपके और आपके पार्टनर के बीच प्यार है लेकिन विश्वास और भरोसा नहीं है, तो ऐसे में आपको अपने रिश्ते में तरह-तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। अक्सर देखा जाता है कि कपल्स में पत्नी या फिर गर्लफ्रेंड ज़्यादा शक्की मिज़ाज की होती है।
जब पति अपनी महिला सहकर्मी या दोस्तों के साथ घंटो फ़ोन पर बात करते हैं तो पत्नी के मन में शंका पैदा होना बहुत ही सामान्य बात है। फिर चाहे पति का इरादा कभी धोखा देने का न हो, फिर चाहे पति अपने रिश्ते में ईमानदार हो, लेकिन कहीं न कहीं ऐसा व्यवहार रिश्ते में इनसिक्योरिटी पैदा कर देता है। यह इनसिक्योरिटी पत्नी के मन में सिर्फ़ और सिर्फ़ नेगेटिविटी लाती है। अगर आपको भी लगता है कि आपकी पत्नी बार-बार आप पर श़क करती है, बार-बार आपका मोबाइल चेक करती है, तो ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल में कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप अपनी पत्नी सिक्योर महसूस करवा सकते हैं।

खुलकर बातचीत करें (Relationship)
रिश्तों में मामूली बातों में लड़ाई-झगड़े होना, ओर थोड़ा बहुत उतार-चढ़ाव तो बेहद ही आम बात है। लेकिन ये मुश्किलें तब बढ़ जाती है जब पार्टनर को इनसिक्योरिटी महसूस होने लगे। अगर आपको ऐसा महसूस हो रहा है कि आपकी पत्नी आपके रिश्तों को लेकर इनसिक्योर महसूस कर रही है, कुछ बातें हैं जो उसके मन में चल रही है, तो ऐसे में खुलकर बातचीत करना सबसे अच्छा तरीक़ा हो सकता है। खुलकर बातचीत करने से आप जान पाएंगे कि आपकी पत्नी आपके बारे में क्या सोच रही है, अगर बात ग़लत सोच रही हैं तो आपकी ज़िम्मेदारी है कि आप उसे प्यार से समझाएँ।
भरोसा
भरोसा रिश्ते को मज़बूत बनाने का काम करता है। अगर आपको लग रहा है कि आप की पत्नी आप पर श़क कर रही है, या फिर आपकी कोई हरकत उसे श़क करने पर मजबूर कर रही है, तो ऐसे में आप अपनी पत्नी को विश्वास दिलाएँ, कि जैसा वह सोच रही है वैसा कुछ भी नहीं है। भरोसा दिलाने के लिए आपको अपने व्यवहार में बदलाव लाना होगा साथ ही साथ अपने अच्छे शब्दों का इस्तेमाल करना होगा।
पत्नी को अपनी फ़ीमेल फ्रेंड से मिलवाएं
अगर आपको लग रहा है कि आपको अपने काम के चलते फ़ीमेल फ्रेंड या सहकर्मी से बात करना पड़ता है, लेकिन आपके इस व्यवहार से आपकी पत्नी को अच्छा नहीं लगता है या फिर वह आप पर श़क करती है, तो सबसे अच्छा तरीक़ा है कि आप अपनी पत्नी को अपनी फ़ीमेल फ्रेंड से ज़रूर मिलवाएँ। जिससे कि आपकी पत्नी समझ सकें कि आपका किसी और के साथ ग़लत रिश्ता नहीं है।
रिश्तों की मर्यादा समझना जरूरी
आपको भी यह बात समझने की ज़रूरत है कि हर रिश्ते की अपनी मर्यादा होती है। ख़ासकर शादी के बाद इस बात का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है। आपको यह समझना होगा कि आपकी ज़िंदगी में आपकी पत्नी का अहम दर्जा है, बाक़ी सब दोस्त बाद में आते हैं। लड़कियों से फ्लर्टिंग करने से बचें, फ़ीमेल कलीग से जितना हो सके काम की ही बातें करें।