शादी की शुरुआत मंगनी से होती है, जहां दोनों लोग एक-दूसरे को समझने और जानने का मौका पाते हैं। इस दौरान ईमानदारी ज़रूरी है, लेकिन कुछ बातें ऐसी होती हैं जो तुरंत शेयर करने पर रिश्ते को बिगाड़ सकती हैं।
हर सच्चाई को सही समय पर बताना ही समझदारी मानी जाती है। शादी से पहले कुछ सीक्रेट्स ऐसे होते हैं जो मंगेतर को बताने से रिश्ता कमजोर पड़ सकता है या पूरी तरह से टूट भी सकता है। ऐसे में जरूरी है समझदारी से काम लेना।

शादी से पहले किन सीक्रेट्स को मंगेतर से छिपाना ही बेहतर?
1. पुराने रिलेशनशिप की डिटेल्स
अगर आपके पहले भी कोई अफेयर रहे हैं, तो उनकी सारी डिटेल्स मंगनी के समय शेयर करना सही नहीं है। भले ही आप अब उन रिश्तों से पूरी तरह बाहर हैं, लेकिन मंगेतर के मन में शक या असुरक्षा की भावना घर कर सकती है। इससे भरोसे की नींव कमजोर हो सकती है।
2. परिवार से जुड़े विवाद या नेगेटिव बातें
अगर आपके परिवार में कुछ आपसी विवाद हैं या आपको किसी रिश्तेदार से परेशानी रही है, तो मंगनी के शुरुआती दौर में ये सब बताना सही नहीं। रिश्ते की शुरुआत पॉजिटिव माहौल में होनी चाहिए। बाद में, सही समय देखकर जरूरी बातें बताई जा सकती हैं।
3. आर्थिक समस्याएं या कर्ज़
अगर आप पर कोई भारी कर्ज़ है या आपकी फाइनेंशियल स्थिति बहुत अच्छी नहीं है, तो तुरंत सब कुछ बताना ज़रूरी नहीं। पहले रिश्ते को समझने और मंगेतर के नेचर को परखने दें। अगर रिश्ता मजबूत हो जाए, तब ईमानदारी से सब बात बताएं। जल्दबाज़ी में कही गई बातें गलतफहमियां बढ़ा सकती हैं।