Relationship Tips : गर्लफ्रेंड से तारीफ सुनना पसंद करते हैं लड़के, इस तरह करें पार्टनर को खुश

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। लड़कियों को तारीफ पसंद होती है। ये बात लड़के बखूबी जानते हैं इसलिए वो अक्सर ही अपनी पार्टनर, गर्लफ्रेंड या वाइफ की तारीफ में कोई कमी नहीं छोड़ते। लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि लड़कों को तारीफ की जरूरत नहीं होती। लड़कों को भी अच्छा लगता है अगर उनकी पार्टनर उनकी प्रशंसा करे। आप भी अगर किसी रिलेशनशिप (Relationship) में हैं और किसी से प्यार करती (love) हैं तो जरुरी है कि आप भी इस बात की पहल करें। कभी कभी आप भी अपने साथी को खास महसूस कराएं और उनकी तारीफ करें या उनके कामों पर शाबासी हैं। लड़कों को इम्प्रेस या खुश करने के लिए आप ये काम कर सकती हैं-

  • उनके लुक्स की तारीफ करें। उनसे कहें कि आपको उनकी आंखें या हेयर स्टाइल पसंद है।
  • उनके ड्रेसिंग सेंस की प्रशंसा कीजिये। बताइये कि उनपर कौन सा रंग फबता है या फिर उनका परफ्यूम आपको सम्मोहित कर देता है।
  • उनके काम को नोटिस करें और मान्यता दें। लड़के अगर आपके लिए कोई एफर्ट कर रहे हैं तो उसकी कद्र करें और उन्हें बताएं कि इससे आप कितना अच्छा महसूस करती हैं।
  • उन्हें उनकी पसंद का कोई गिफ्ट दीजिए। उन्हें स्पेशल फील कराइये और बताइये कि वो आपके लिए कितने अहम हैं।
  • उनके प्रति विश्वास जताएं। उन्हें बताएं कि आप न सिर्फ उनसे प्रेम करती हैं बल्कि उनपर आपको कितना भरोसा है। ये बात लड़कों को बेहद पसंद आती है कि उनकी पार्टनर उनपर विश्वास करती हैं।
  • अगर वो आपके लिए कुक कर रहे हैं या कोई गिफ्ट लेकर आए हैं तो इसे प्रशंसा के रूप में रिटर्न करें। बताएं कि उनकी ये कोशशें आपको खुश करती हैं।
  • हमेशा कॉम्लिमेंट रिटर्न करने की कोशिश करनी चाहिए। अगर सामने वाला कह रहा है कि आज तुम बहुत सुंदर लग रही हो तो आप भी कहिए कि आज तुम्हारी शर्ट का कलर बहुत अच्छा है या टाई बहुत शानदार है।
  • खुद भी पहल कीजिए और उन्हें बताइये कि आपको उनकी कौन कौन सी बातें पसंद है। हम अपनी नापसंदी तो तुरंत जाहिर कर देते हैं लेकिन अच्छी बातें बताने में कोताही कर जाते हैं।
  • अपने रिश्ते को मजबूत करने के लिए उनकी बातों को भी पूरी तवज्जो दें। उनसे पूछे कि वो क्या चाहते हैं और किन बातों से उन्हें अच्छा लगता है।
  • अपने साथी को स्पेशल फील कराने के लिए प्यार और लगाव को प्रदर्शित करें। उन्हें बताएं कि उनकी किस बात पर आपको प्यार आता है और कौन सी अदा लुभाती है।

About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।