जो आपसे नफरत करते हैं उनसे कैसे निपटें? जानिए 4 स्मार्ट और असरदार तरीके

Relationship Tips: अगर कोई आपसे नफरत करता है तो परेशान होने की ज़रूरत नहीं है। ऐसे लोगों को हैंडल करना एक कला है। जानिए वो 5 असरदार तरीके जिनसे आप बिना झगड़े के अपनी शांति बनाए रख सकते हैं।

आप किसी को नुकसान ना पहुँचाएं, फिर भी कुछ लोग आपसे नफरत करते हैं। ये सुनकर अजीब लगता है, लेकिन ये आज की सोशल लाइफ की सच्चाई है। ज़रूरी है कि हम ऐसे लोगों से निपटना सीखें, बिना खुद को नेगेटिविटी में डुबोए। चलिए जानते हैं कैसे।

हर किसी की ज़िंदगी में कुछ ऐसे लोग होते हैं जिन्हें ना आपकी बातें पसंद आती हैं, ना आपकी मौजूदगी। वे जानबूझकर आपके खिलाफ बातें करते हैं या आपको नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं। ऐसे लोगों से उलझने से बेहतर है समझदारी से डील करना। एक्सपर्ट्स मानते हैं कि रिएक्ट करने से बेहतर है रिस्पॉन्ड करना। यानी अपनी इमोशनल एनर्जी ज़ाया करने के बजाय उसे पॉजिटिव दिशा में लगाना ज़्यादा फायदेमंद है।

खुद को समझें, दूसरों से ज़्यादा

जब कोई आपसे नफरत करता है, तो अक्सर वो आपकी किसी क्वालिटी से जलता है या खुद में इनसिक्योर फील करता है। ऐसे में ज़रूरत है खुद की वेल्यू पहचानने की। अपनी अच्छाइयों पर फोकस करें, खुद को बेहतर बनाने में समय लगाएं। खुद को बार-बार ये याद दिलाएं कि सामने वाले का व्यवहार उसके सोचने के तरीके को दिखाता है, आपकी वैल्यू को नहीं।

मनोरोग विशेषज्ञों का मानना है कि खुद को स्ट्रॉन्ग बनाना ही सबसे बड़ी जीत होती है। अगर कोई ऑफिस में या सोशल सर्कल में आपकी इमेज खराब करने की कोशिश करे, तो उसका जवाब आप अपनी ग्रोथ और साइलेंस से दे सकते हैं।

दूरी बनाना ज़रूरी है

हर इंसान आपकी लाइफ में बने रहने का हकदार नहीं होता। अगर कोई व्यक्ति बार-बार आपको मानसिक रूप से परेशान करता है, तो उससे दूरी बनाना ही बेहतर होता है। सोशल मीडिया हो या रियल लाइफ ब्लॉक करना, अनफॉलो करना या बातचीत कम करना आपकी मेंटल हेल्थ के लिए अच्छा कदम है।

आजकल ज़्यादातर स्ट्रेस रिश्तों में टॉक्सिसिटी के कारण होता है। ऐसे में ‘नो कॉन्टैक्ट’ रूल को अपनाना और अपनी सीमाएं तय करना बेहद ज़रूरी है। खासकर जब सामने वाला इंसान बदलने को तैयार ही न हो, तो बार-बार उम्मीद लगाना आपकी ऊर्जा की बर्बादी है।

नेगेटिव बातों को दिल पर न लें

लोग क्या कहेंगे, ये सोचकर अगर आप परेशान हो जाएं तो अपनी खुशी दूसरों के हाथ में दे देते हैं। नफरत करने वाले जो भी कहें, उसे पर्सनली मत लीजिए। उनका व्यवहार उनकी सोच को दिखाता है, आपकी वैल्यू को नहीं। पॉजिटिव लोगों के साथ वक्त बिताइए।

खुद को प्रूव करने की ज़रूरत नहीं

हर बार खुद को सही साबित करना ज़रूरी नहीं होता। अगर आप सही हैं, तो वक्त खुद गवाही देगा। नफरत करने वालों को जवाब देने के लिए आपको बार-बार सफाई नहीं देनी चाहिए। अपनी शांति और काम पर फोकस रखिए, यही आपकी सबसे बड़ी जीत होगी।

 


About Author
Bhawna Choubey

Bhawna Choubey

इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है। इसी ताकत को बरकरार रखने के लिए मैं हर रोज पत्रकारिता के नए-नए पहलुओं को समझती और सीखती हूं। मैंने श्री वैष्णव इंस्टिट्यूट ऑफ़ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन इंदौर से बीए स्नातक किया है। अपनी रुचि को आगे बढ़ाते हुए, मैं अब DAVV यूनिवर्सिटी में इसी विषय में स्नातकोत्तर कर रही हूं। पत्रकारिता का यह सफर अभी शुरू हुआ है, लेकिन मैं इसमें आगे बढ़ने के लिए उत्सुक हूं।मुझे कंटेंट राइटिंग, कॉपी राइटिंग और वॉइस ओवर का अच्छा ज्ञान है। मुझे मनोरंजन, जीवनशैली और धर्म जैसे विषयों पर लिखना अच्छा लगता है। मेरा मानना है कि पत्रकारिता समाज का दर्पण है। यह समाज को सच दिखाने और लोगों को जागरूक करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। मैं अपनी लेखनी के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करूंगी।

Other Latest News