भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। कोई भी रिश्ता प्यार (love) से ही चलता है, लेकिन जब हम किसी रिश्ते (Relationship) में होते हैं और कुछ समय गुजर जाता है तो थोड़ी खटपट स्वाभाविक है। जब दो लोग साथ में होते हैं तो थोड़ा बहुत मतभेद, बहस, तकरार या झगड़े होते ही हैं। लेकिन अगर आप अपने पार्टनर की किसी बात से नाखुश हैं या आपके बीच झगड़े की नौबत आ गई है, तो उस दौरान कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरुरी है। आपसी तकरार के दौरान भूल से भी ये गलती न करें-
- आप दोनों के बीच झगड़ा हो ही इसलिए रहा है क्योंकि आपस में प्यार है। इस बात को याद रखिये और गलती से भी किसी अपशब्द का इस्तेमाल न करें।
- लड़ाई के दौरान आवाज़ ऊंची रखने से बचिये, गुस्से में अपने हावभाव पर नियंत्रण रखिये और कोशिश कीजिये की बात जल्द खत्म हो जाए।
- कभी भी अपने पार्टनर पर हाथ न उठाएं। ये कानूनी रूप से तो गलत है ही, मानवीयता के नाते भी एक अपराध है। किसी भी तरह की हिंसा हर रिश्ते का एक खराब अंत की ओर ले जाती है।
- आपा खोकर कभी ऐसी बात न कहें जो आपके रिश्ते में दरार ले आए। ये झगड़ा तो खत्म हो जाएगा, लेकिन इसके दौरान कही कई बातें आपके रिश्ते के भविष्य पर असर डालेगी।
- पुराने मुद्दे न उखाड़े। जिस बात पर मौजूदा मतभेद है उसी पर चर्चा कीजिए। अगर पुरानी बातें निकालने लगेंगे तो लड़ाई कभी खत्म ही नहीं होगी।
- कभी भी अपने झगड़े में पार्टनर के घरवालों या करीबी लोगों को न घसीटें। आप उन्हें एक बार भलाबुरा कह लेंगे तो वो सह जाएंगे, लेकिन उनके प्रियजनों को कुछ कह दिया तो वो फांस हमेशा उनके मन में अटक जाएगी।
- कितनी भी बड़ी लड़ाई हो, कभी भी ज़िद पर मत अड़िये। सामने वाले की बात भी सुनिये और उसे उसका पक्ष रखने का अवसर दीजिए।
- कोशिश कीजिये कि बहस या लड़ाई के बीच पानी पिएं..अपने साथी को भी एक गिलास पानी दीजिए। आप मामले को जितना लंबा खिचेंगे, वो खिंचता जाएगा। इसलिए बात को जल्द खत्म करने का प्रयास करें।
- कभी भी कोई ऐसी बात न कहें, जो आपके पार्टनर के लिए संवेदनशील हो।
- अपने साथी की किसी शारीरिक कमी या ऐसी बात का उल्लेख न करें, जिसपर उसका कोई बस नहीं।
- आप भले उनसे लड़ रहे हों, लेकिन उन्हें शर्मिंदा न करें। किसी भी तकरार के बाद उसका हल निकालना चाहिए, न कि उससे सामने वाले को छोटा महसूस कराया जाए।
- चाहे जितनी बड़ी लड़ाई हो, उसके बाद जल्द से जल्द माहौल को सामान्य करने की कोशिश करें।