Relationship Tips : अगर आपके रिश्ते में भी हैं ये प्रॉब्लम तो दुबारा सोचिये

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। जब आप किसी रिलेशनशिप (Relationship) में होते हैं तो उसके लिए अपना हंड्रेड परसेंट देते हैं। ये किसी भी रिश्ते के लिए जरुरी भी है कि हम उसे बेहतर और कामयाब बनाने के लिए सारे एफर्ट करें। लेकिन अगर किसी कारण से आपको ये महसूस हो कि ये रिलेशनशिप वर्कआउट नहीं कर रही, तो अपने आप को उससे अलग करना भी आना चाहिए। किसी भी रिश्ते के दरमियान अपने आपको दांव पर लगाना कोई समझदारी नहीं। अगर आपको लगता है कि ये एक टॉक्सिक रिलेशनशिप है तो इससे निकलना भी आना चहिए। आईये देखें कि क्या है एक खराब रिश्ते की निशानी जिससे आपको बाहर निकलने की जरुरत है।

Relationship Tips : रिश्ते के शुरुआती दौर में रखें इन बातों का ध्यान

  • अगर आपका पार्टनर बात बात पर आपसे लड़ाई करता है तो ये एक टॉक्सिक रिलेशनशिप की निशानी है।
  • अगर उनका गुस्सा इतना ज्यादा है कि वो कहीं भी किसी भी स्ठिति में कंट्रोल नहीं कर पाते, तो आपको सोचने की जरुरत है।
  • अगर वो आपका अपमान करते हैं, आपके इमोशंस की कद्र नहीं करते और किसी के भी सामने कुछ भी बोल देते हैं तो जल्द से जल्द कोई निर्णय लेने की जरुरत है।
  • आप बार बार उन्हें मैजेस करते हैं, उनसे बात करने की कोशिश करते हैं लेकिन सामने वाला बिना बताए लंबे समय के लिये गायब हो जाए और उनके पास इसके लिए कोई जायज़ वजह नहीं हो तो एक बार सोचिए।
  • प्यार के साथ आपसी सम्मान और विश्वास बेहद जरुरी है। बिना सम्मान और विश्वास के प्यार अधूरा है। इस बात को हमेशा ध्यान में रखिये।
  • अगर आपका पार्टनर फाइनेंशियल मामलों में आपके साथ किसी भी तरह की चीटिंग कर रहा है तो सावधान हो जाएये।
  • अगर वो आपके घरवालों या फ्रेंड्स के साथ अपमानजनक रुप से पेश आता है तो आपको दुबारा सोचना चाहिए।
  • किसी भी रिलेशनशिप में दोनों पक्षों को समान रुप से एफर्ट करने चाहिए। अगर आपको लग रहा है कि सारी कोशिशें आप ही कर रहे हैं और ये एकतरफा रिश्ता है तो इससे बाहर निकलने की सोचिए।
  • आपका पार्टनर अपने ही किए वादों को बार बार तोड़चा है तो इसे लेकर आपको गंभीर होना चाहिए।
  • कोई भी व्यसन जिसकी अति हो अगर वो उसे छोड़ नहीं पा रहा तो पहले उसकी मदद करने की कोशिश कीजिए, लेकिन फिर भी कुछ पॉजिटिव नहीं हो रहा तो इस स्थिति से खुद को बाहर निकालिये।
  • आगर आपको पता चलता है कि आपका पार्टनर आपराधिक प्रवृत्ति का है तो तुरंत इस रिश्ते से बाहर निकलिये।
  • वो आपके साथ किसी भी तरह की मारपीट, हिंसा करता है तो ये बिल्कुल बर्दाश्त करने वाली बात नहीं है।
  • इन सबके अलावा भी अगर आपको कोई ठोस कारण नहीं समझ आ रहा लेकिन ये महसूस हो रहा है कि रिश्ते में कुछ गड़बड़ है, कुछ मिसिंग है और अपने भीतर की आवाज सुनिये और ऐसी रिलेशनशिप जिससे आप खुश नहीं है, उससे बाहर निकलिये।

About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News