Relationship Tips : रिश्ते कई प्रकार के होते हैं। जिसमें पारिवारिक रिश्ते, दोस्ती और प्रेम का रिश्ता शामिल होता है। यह कई बार अनजान लोगों से भी हो जाता है जोकि प्यार, विश्वास और भरोसे पर टिका होता है। बता दें कि हर किसी के जीवन में ऐसे पल आते हैं, जब वह किसी एक इंसान से प्यार करता है और उसके साथ अपनी पूरी जिंदगी बिताना चाहता है। उस रिश्ते को लोग शादी से पहले गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड का रिश्ता कहते हैं। दरअसल, प्यार का रिश्ता बहुत अहम और खूबसूरत होता है। कहते हैं जिस इंसान से प्यार करो, उसमें उसकी पूरी दुनिया दिखाई देती है। ऐसे में कई बार रिश्ते में कुछ बातों के लेकर अनबन हो जाती है, जिसके कारण मामला ब्रेकअप तक पहुंच जाता है।

आज के आर्टिकल में हम आपको गर्लफ्रेंड को खुश रखने के लिए कुछ टिप्स बताएंगे, जिन्हें आपको अपनाना है और कोशिश करें कि उनके सामने भूलकर भी यह बातें ना करें। अन्यथा, वह आपसे नाराज हो सकती है।
पैसे की बात
- हर लड़की चाहती है कि उसका पार्टनर जॉब करता हो, लेकिन अगर आप बार-बार उनके सामने पैसों की बात करते हैं, तो आपकी गर्लफ्रेंड आपसे नाराज हो सकती है।
- उन्हें ऐसा लगने लगता है कि आप उनसे ज्यादा पैसों को अहमियत देते हैं। इसलिए ऐसा करने से बचें
क्रश की बात
- कोई भी लड़की आपके मुंह से दूसरी लड़की का नाम सुनना बिल्कुल भी पसंद नहीं करेगी। ऐसे में अगर आपकी कोई क्रश भी हो, तो उसके बारे में गर्लफ्रेंड को ना ही बताएं तो बेहतर होगा।
- हालांकि, पास्ट को छुपाना भी गलत है, लेकिन कोशिश करे कि उस बात को एक बार बता कर मामले को वहीं रफा-दफा कर दें।
दूसरे लड़की की तारीफ
- हर लड़की अपने पार्टनर से इस बात की अपेक्षा करती है कि आप उनकी तारीफ करें। ऐसे में कई बार मेल पार्टनर खुद की गर्लफ्रेंड की तारीफ ना करके दूसरे लड़कियों की तारीफ करता है।
- यह बात उन्हें नापसंद होती है। इसलिए कोशिश करें कि इस गलती को ना करें। क्योंकि इससे रिश्ता टूटने के कगार तक की पहुंच सकता है।
ना करें गलत कमेंट
- पीरियड्स के दौरान लड़कियों के अंदर हार्मोनल चेंजेज होते हैं, इस कारण उनका मूड थोड़ा चिड़चिड़ा रहता है। ऐसे समय पर कोशिश करें कि उनके साथ बहुत अच्छे से पेश आए। इससे आपके रिश्ते में मजबूती आएगी।
- अगर आपकी गर्लफ्रेंड को पीरियड्स आने में देरी होती है, तो उन्हें डॉक्टर के पास ले जाएं। इसके अलावा, आप उन्हें
ना करें इमोशनली हर्ट
- स्टडीज के मुताबिक, सभी लड़कियों में लड़कों के मुकाबले ज्यादा इमोशंस होते हैं। वह बात-बात पर इमोशनल हो जाती है। ऐसे में उनकी भावनाओं की कदर करें।
- उन्हें ऐसे कोई भी कमेंट करने से बचें, जिससे उनकी आंखों में आंसू आए। इससे वह आप से नाराज भी हो सकती हैं। ऐसे हालात में कभी भी गलती से ऐसी कोई बात ना कहें, जिससे वह हर्ट हो जाए। कई बार ऐसे में रिश्ते को टूटते हुए देखा गया है।
फैमिली की बात ना करें शेयर
- आजकल के माता-पिता बच्चन की पसंद को अपनी पसंद बना लेते हैं, लेकिन कई बार घर में ऐसी सिचुएशन आते हैं। जब गर्लफ्रेंड को लेकर परिवार में नाराजगी होती है, तो इन बातों को गर्लफ्रेंड से ना शेयर करें।
- इससे रिश्ते में अनबन पैदा होगी और लड़ाई झगड़ा बढ़ेंगे। इससे आपका रिश्ता टूट सकता है। इसलिए कोशिश करें कि अपनी फैमिली को समझने का प्रयास करें और अपने रिश्ते को शादी तक लेकर जाए।
(Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। MP Breaking News किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है।)





