भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मशहूर शायर फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ की एक नज़्म है- वो लोग बहुत ख़ुश-क़िस्मत थे/जो इश्क़ को काम समझते थे/या काम से आशिक़ी करते थे/हम जीते-जी मसरूफ़ रहे/कुछ इश्क़ किया कुछ काम किया/काम इश्क़ के आड़े आता रहा/और इश्क़ से काम उलझता रहा/फिर आख़िर तंग आ कर हम ने/दोनों को अधूरा छोड़ दिया।
आज हम इसी मुद्दे पर बात करेंगे। क्या हो ग़र इश्क़। के आड़े आता रहे काम या फिर काम के बीच में आ जाए इश्क़। हम बात कर रहे हैं कि अगर दो लोग एक रिलेशनशिप (relationship) में हैं और एक ही जगह काम करते हैं तो उनके सामने अलग तरह की चुनौतियां होती है। आप दोनों पार्टनर हैं और एक ही वर्कप्लेस पर हैं तो ज़ाहिर है कि बहुत सारी चीज़ें कॉमन होंगी..लाइफ में भी और जॉब में भी। ऐसे में एक दूसरे के साथ दो जगहों पर तालमेल बिठाने की जरुरत होगी। आइये आज जानते हैं कि अगर एक ही ऑफिस में काम करते हों तो किन बातों का ध्यान रखना जरुरी है।
Relationship tips : क्या आपका बॉयफ्रेंड दे रहा है धोखा, इन संकेतों से समझिए
- सबसे पहली और जरुरी बात…ऑफिस को घर न लाएं और घर को ऑफिस न लेकर जाएं। निजी और प्रोफेशनल लाइफ को अलग अलग रखना सीखें।
- अगर आपके रिश्ते के बारे में किसी को जानकारी नहीं है और आप इसे बताना भी नहीं चाहते हैं तो ऑफिस में खास एहतियात बरतनी होगी। एक दूसरे के साथ सामान्य व्यवहार कीजिए और कोशिश कीजिए कि आपकी बॉडी लैंग्वेज भी सहज रहे।
- अगर सबको आपके रिश्ते के बारे में पता है तब भी ऑफिस डेकोरम का ध्यान रखना जरुरी है। काम के समय सिर्फ काम पर फोकस कीजिए और इस स्थिति में सामान्य सहज व्यवहार कीजिए।
- अगर दोनों में से कोई एक अपर पोजिशन पर है तो इस बात का ध्यान रखें कि वहां वो सिर्फ आपका बॉस है। ऑफिस में काम के दौरान किसी भी तरह के फेवर लेने देने से बचें।
- अगर आप दोनों एक ही पोजिशन में हैं तो जाहिर है कॉम्पिटिशन और अच्छे परफॉर्मेंस का दबाव होगा। कार्यस्थल की इस प्रतियोगिता को निजी जीवन में न आने दें।
- अगर आपके बीच किसी तरह की तकरार हुई है तो इसका असर वर्कप्लेस पर न दिखने दें। घर की बातों को घर पर ही सुलझाएं।
- जब आप दोनों का ऑफिस एक है, वर्क प्रोफाइल एक सा है, कलीग्स दोस्त सेम हैं तो ज़ाहिर सी बात है कि घर पर भी काम को लेकर चर्चा होगी। लेकिन इस तरह 24 घंटें अपने दिल दिमाग में दफ्तर को ढोना ठीक नहीं। इसलिए आपस में ये तय करें कि जरुरी बातों को छोड़कर घर में ऑफिस का बहुत डिस्कशन नहीं करेंगे।
- हो सकता है ऑफिस में कोई एक व्यक्ति किसी पार्टनर का दोस्त हो और दूसरे को वो पसंद नहीं। ऐसे में अपने रिश्ते और उस दोस्ती को अलग रखें।
- ऑफिस में कलीग्स से अपने निजी जीवन की खास बातें शेयर न करें। याद रखिये कि वो आपके पार्टनर को भी जानता है और ऐसे में बातें फैलकर किसी और रुप में उस तक पहुंच सकती हैं।
- ऐसा कोई भी काम न करें जिससे आपके कलीग्स को लगे कि आपकी रिलेशनशिप के कारण आपको एक्सट्रा बेनिफिट मिल रहा है।
- क्योंकि आप दोनों एक ही जगह काम करते हैं इसलिए बहुत कुछ सेम है दोनों की लाइफ में। इसीलिए बार बार उन्हीं बातों को दोहराने की बजाय अपने निजी जीवन में कुछ इंटरस्टिंग जोड़िए। बातचीत के नए टॉपिक निकालिए, बाहर अलग अलग दोस्त बनाइये और घर और ऑफिस में दूरी बनाकर रखिए।