Relationship Tips : अगर कोई रिश्ता बहुत ज्यादा गहरा बनाना है, तो इसमें प्यार, भरोसा और विश्वास का होना बेहद जरूरी है। इसके साथ-साथ आपको इस रिश्ते में कुछ और बेसिक सी चीजों की जरूरत पड़ती है, जिसके बिना कोई भी रिलेशनशिप बहुत अधूरा माना जाता है। केयरिंग नेचर, हेल्पिंग नेचर वाला पार्टनर तो हर किसी को पसंद होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं किसी भी हेल्दी रिलेशनशिप के लिए लड़ाई झगड़ा होना भी अति आवश्यक है। इसके लिए आपको थोड़ा ध्यान भी रखना होगा क्योंकि लड़ाई-झगड़ा एक लिमिट तक ही अच्छा लगता है। कहीं बात गंभीर होते-होते रिश्ता टूटने तक ना आ जाए, इस बात का भी खास ख्याल रखना होता है। तो चलिए आज के आर्टिकल में हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे, जिन्हें अपनाकर आप भी अपने रिश्ते को स्ट्रोंग बना सकते हैं।
रिश्ते टूटने की 10 वजहें
- धोखा देना, रिश्ते से इतर संबंध रखना।
- फिजिकल टच और क्वालिटी टाइम की कमी।
- फैमिली और सोशल सपोर्ट की कमी।
- इरिटेटिंग हैबिट यानी परेशान करने वाली आदतें।
- शराब या किसी भी नशे की लत
- गुस्सैल स्वैया, भावनाओं में बहकर फैसले लेना।
- बिना सोचे-समझे खर्च, आर्थिक चुनौतियां
- एक-दूसरे को शुक्रिया कहने से बचना।
- इमोशनल इमैच्योरिटी या पार्टनर से जलन।
- रिश्ते में टीम अप्रोच का न होना।
ऐसे करें रिश्ते को मजबूत
- जब दोनों पार्टनर्स मिलकर घर, बच्चों, फाइनेंशियल प्लानिंग आदि की जिम्मेदारियों को शेयर करें, तो यह उन्हें एक-दूसरे के करीब लाता है। इससे दोनों को यह एहसास होता है कि वे एक टीम हैं और साथ मिलकर काम कर रहे हैं।
- जब कपल्स के पास लक्ष्य होते हैं, चाहे वे छोटे हो या बड़े, यह उनके रिश्ते को नया मोड़ देता है। उदाहरण के लिए एक साथ घर खरीदना, बच्चों की शिक्षा के लिए बचत करना या एक साथ ट्रिप पर जाना। ये लक्ष्य पार्टनर्स को मिलकर काम करने और करीब आने में मदद करता है।
- जब पार्टनर्स के पास एक-दूसरे को सपोर्ट करते है, तो वे एक-दूसरे के साथ बेहतर तरीके से बातचीत करते हैं और कठिनाइयों का सामना कर सकते हैं। इससे रिश्ते में मजबूती आती है।
(Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। MP Breaking News किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।)