आजकल प्रोफ़ेशनल लाइफ़ और पर्सनल लाइफ़ को मैनेज करना दिन पर दिन मुश्किल होता जा रहा है। ये मुसीबत तब और ज़्यादा बढ़ जाती है जब पति-पत्नी या फिर गर्लफ़्रेंड-बॉयफ़्रेंड एक ही ऑफ़िस में काम करते हैं। हालाँकि देखा जाए तो कई बार यह सिचुएशन फ़ायदेमंद हो सकती है, लेकिन हर चीज़ों के दो पहलू होते हैं, इसलिए अगर यह फ़ायदेमंद होती है तो कहीं न कहीं यह नुकसानदायक भी हो सकती है।
एक ही ऑफ़िस में काम करने के दौरान अपने पार्टनर के आसपास रहने किस तरह का व्यवहार ऑफ़िस में करना चाहिए, यह बहुत मायने रखता है, क्योंकि यह छोटी छोटी बातें, आपके करियर में रुकावटें ला सकती है, और इससे न सिर्फ़ आपकी प्रोफ़ेशनल लाइफ़ पर असर पड़ेगा, बल्कि कहीं न कहीं आपकी पर्सनल लाइफ़ भी ख़राब हो सकती है, इसलिए आज हम आपको इस आर्टिकल में कुछ ऐसी बातें बताएंगे, जिन्हें ध्यान में रखकर आप अपने पार्टनर के होते हुए भी, ऑफ़िस में अच्छा माहौल बना पाएंगे, तो चलिए जानते हैं।
पार्टनर के साथ प्रोफेशनल बने रहने के 4 स्मार्ट टिप्स (Relationship Tips)
पर्सनल और प्रोफ़ेशनल लाइफ़ को अलग रखें
सबसे पहले तो इस बात को ध्यान में रखें, कि भले ही आप और आपका पार्टनर एक ही ऑफ़िस में हो, लेकिन आपको ऑफ़िस में कभी भी पर्सनल लाइफ़ को नहीं बीच में लाना चाहिए, पर्सनल और प्रोफ़ेशनल लाइफ़ को हमेशा अलग रखें। ऑफ़िस में आपका ध्यान सिर्फ़ अपने काम पर होना चाहिए, घर और पार्टनर की बातों को ऑफ़िस में कभी डिस्कस न करें, ऑफ़िस में हमेशा प्रोफ़ेशनल व्यवहार करें। घर जाने के बाद आप अपनी पर्सनल लाइफ़ को एन्जॉय करें।
हर वक्त अपने पार्टनर के साथ न रहें
आपका और आपके पार्टनर का रिश्ता कितना भी गहरा क्यों ना हो, लेकिन कभी भी इसे ऑफ़िस में नहीं दिखाना चाहिए, अगर आप ऑफ़िस में हर वक़्त अपने पार्टनर से बात करते हुए पाए जाएंगें, या फिर अपने पार्टनर के क्लोज पाए जाएंगें, तो फिर भले ही आपका काम कितना भी अच्छा क्यों न हो, आप अपने कलीग फ्रेंड्स और बॉस की नज़रों में ग़लत तरीक़े से आ जाएंगे, आपकी यह हरकत ऑफ़िस में अनप्रोफ़ेशनल लग सकती है। इससे आपकी इमेज पर भारी असर पड़ सकता है।
गॉसिप की वजह न बनें
ऑफ़िस में बातें बहुत जल्दी फैलती है, हर कोई नई-नई गॉसिप के लिए बैठा रहता है। अगर किसी भी तरह से आपका रिलेशनशिप ऑफ़िस में चर्चा का विषय बनता है, तो इससे न सिर्फ़ आपके करियर में मुसीबतें आ सकती है बल्कि आपके पार्टनर को भी मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है, इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि गॉसिप पॉज़िटिव कम बल्कि नगेटिव ज़्यादा होती है। इसलिए ऑफ़िस में गॉसिप और अफ़वाहों से जितना हो सके दूर रहे और अपनी पर्सनल लाइफ़ के बारे में किसी के साथ ऑफ़िस में डिस्कस न करें।
ऑफिस में न करें लड़ाई-झगड़ा
अगर ऑफ़िस में आप छोटी-छोटी बातों पर अपने पार्टनर से लड़ते-झगड़ते पाए गए, तो ऐसे में आप के काम पर असर पड़ सकता है, अगर आपके काम पर इस कारण से नहीं भी असर पड़ेगा तब भी सभी को यही लगेगा कि आप अपनी पर्सनल लाइफ़ को प्रोफ़ेशनल लाइफ़ में मिक्स करते हैं, जिस वजह से काम नहीं हो पाता है, कई बार हो सकता है कि इसका नकारात्मक असर काम पर भी पड़े, इसलिए अपने लड़ाई-झगड़ों को हमेशा घर पर ही सुलझाएँ, आप ऑफिस में सिर्फ प्रोफ़ेशनल व्यवहार ही रखें।
टीम वर्क में बेवजह ने करें सपोर्ट
ऑफ़िस में कई बार ऐसी सिचुएशन भी आती है कि जब आपको टीम वर्क करना पड़ता है, हो सकता है कि आप और आपके पार्टनर एक ही टीम में हो, अगर ऐसी सिचुएशन आती है, तो कभी भी अपने बाक़ी टीम मेंबर को इस बात का एहसास न करवाएं , की आप बेवजह अपने पार्टनर का सपोर्ट कर रहे हैं। सभी की बातों को प्राथमिकता दें, सभी के विचारों का मान-सम्मान करें। अगर आपका पार्टनर किसी बात को लेकर ग़लत है, तो आप सभी के सामने बताएँ है कि ऐसा सही नहीं होगा, हम ऐसा कर सकते हैं, बिना वजह सपोर्ट करने से आपके कामों पर नेगेटिव असर पड़ सकता है।





