एक बार इस्तेमाल हो चुके ग्रीन टी बैग्स को फेंकने के बजाय इन कामों में करें इस्तेमाल, होंगे ये फायदे

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि टी बैक का एक बार इस्तेमाल कर लेने के बाद भी इसमें ग्रीन टी की काफी मात्रा बची होती है, जिसे फेंकने के बजाय आप इसे दूसरे कामों में इस्तेमाल कर सकते हैं।

Sanjucta Pandit
Published on -

Reuse Green Tea Bags : दुनिया में जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी का विकास होता जा रहा है, चीजें और आधुनिक होती जा रही है। पिछले कुछ दशकों से चाय के लिए टी बैग्स ने मार्केट में अपनी अच्छी पकड़ बनाई है। अब तो ऐसा है कि अधिकतर घरों में लोग ग्रीन टी बैग्स का ही इस्तेमाल करते हैं। इसके लिए उन्हें ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती। बस गर्म पानी में टी बैग, शक्कर मिलाना पड़ता है और चाय बनकर रेडी हो जाता है। वैसे हर कोई यही जानता है कि एक बार टीम बाग का इस्तेमाल कर लेने के बाद दोबारा इसे यूज नहीं किया जा सकता, लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि टी बैक का एक बार इस्तेमाल कर लेने के बाद भी इसमें ग्रीन टी की काफी मात्रा बची होती है, जिसे फेंकने के बजाय आप इसे दूसरे कामों में इस्तेमाल कर सकते हैं।

एक बार इस्तेमाल हो चुके ग्रीन टी बैग्स को फेंकने के बजाय इन कामों में करें इस्तेमाल, होंगे ये फायदे

ग्रीन टी बैग्स के फायदे

सबसे पहले तो हम आपको यह बता दें कि ग्रीन टी कैमेलिया साइनेंसिस पौधे की पत्तियों को सुखाकर बनाया जाता है। यह एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर है जो शरीर को फ्री रेडिकल्स से बचाती है। कुछ लोग तो इसे अपनी डेली डाइट का भी हिस्सा बना चुके हैं, क्योंकि इसका सेवन करने से मोबिलिस्म बढ़ता है और वेट भी लॉस होता है। इससे मेंटल हेल्थ भी सही रहता है। आज के समय में ज्यादातर लोग ग्रीन टी बैग्स का ही इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। इसे वह अपने साथ ऑफिस या फिर ट्रैवल में भी ले जाते हैं। हालांकि, इसका उपयोग एक बार करने के बाद वह फेक देते हैं, लेकिन अब आपको यह गलती नहीं करनी है, बल्कि आप एक बार इन टी बैग्स का इस्तेमाल करने के बाद दोबारा इसे दूसरे कामों में यूज कर सकते हैं।

इन कामों में करें इस्तेमाल

  • जो महिलाएं अक्सर फेस पैक घर पर ही तैयार करती हैं, उनके लिए ग्रीन टी बैग बहुत अच्छा माना जाता है। आप इसे ठंडा करके अपने चेहरे पर लगा सकती हैं, इससे स्किन को फ्रेशनेस मिलती है। साथ ही चेहरे की चमक बढ़ती है।
  • अगर आपको स्कीन पर सूजन या फिर जलन जैसी समस्याएं हैं, तो आप यूज किया हुआ ग्रीन टी बैग अपने चेहरे पर या फिर उस जगह पर लगा सकते हैं, जहां सूजन और जलन है। इससे आपको राहत मिलेगी।
  • आप इसे फ्रिज में रखकर ठंडा कर सकते हैं। जब यह ठंडा हो जाए तो आप इसे आंखों पर भी रख सकते हैं। इससे आंख को आराम मिलेगा। साथ ही, डार्क सर्कल्स और सूजन कम होगी।
  • इसके अलावा, आप ग्रीन टी बैग्स का इस्तेमाल पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको इन टी बैग्स को पौधों की मिट्टी में मिलना है, जिससे उसकी उर्वरक क्षमता बढ़ेगी। यह एक तौर पर पौधों के लिए खाद का भी काम करता है।
  • अक्सर फ्रिज में काफी सामान रखने के बाद उसमें से दुर्गंध आने लगती है। अगर इससे आप परेशान हो चुके हैं, तो ग्रीन टी बैग्स को फ्रिज में रख सकते हैं। इससे वह आने वाले दुर्गंध को सोख लेगा और फ्रिज में से आने वाली बदबू दूर हो जाएगी।
  • ग्रीन टी बैग्स को दोबारा आप बालों के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको इन बैग्स को पानी में उबालना है और फिर उससे अपने बाल को धोना है। इससे आपके हेयर चमकदार और मजबूत हो जाएंगे। यदि आप डेंड्रफ की समस्या से परेशान हैं, तो इसके लिए भी यह रामबाण इलाज साबित हो सकता है।
  • अक्सर जो लोग लंबे समय तक जूते और मोजे पहनते हैं, तो उनके पैरों से बदबू आती है। जिस कारण वह 10 लोगों के बीच भी बैठने से कतराते हैं, तो आपकी यह चिंता दूर हो जाएगी। इसके लिए आपको ग्रीन टी बैग्स को गर्म पानी में डालकर उबाल लेना है और फिर उस पानी में अपने पैरों को डालकर रखना है। इससे पैरों की बदबू खत्म हो जाएगी। साथ ही आपके पैरों को बहुत ज्यादा आराम भी मिलेगा।

(Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। MP Breaking News किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है।)


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News