गुलाब का पौधा हर मौसम में खूबसूरत लगता है, लेकिन इसे लगाने का सबसे सही समय सर्दियों की शुरुआत यानी अक्टूबर से फरवरी तक माना जाता है। इस मौसम में पौधे की ग्रोथ तेज होती है और फूल ज्यादा खिलते हैं। गर्मियों में भी इसे लगाया जा सकता है, लेकिन इसके लिए खास देखभाल जरूरी होती है।
अगर आप गमले में गुलाब लगाते हैं, तो धूप वाली जगह चुनें। मिट्टी में रेत, गोबर की खाद और बगीचे की मिट्टी बराबर मात्रा में मिलाकर इस्तेमाल करें। इससे पौधा हेल्दी रहेगा और लंबे समय तक खूबसूरत फूल देगा।
गुलाब की देखभाल कैसे करें?
1. पानी देने का सही तरीका
गुलाब के पौधे को रोजाना ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती। इसे सिर्फ तब पानी दें जब मिट्टी सूखने लगे। गर्मियों में हर 2-3 दिन में और सर्दियों में हफ्ते में 2 बार पानी देना पर्याप्त है। ध्यान रखें कि गमले में पानी जमा न हो।
2. खाद डालने का महत्व
गुलाब का पौधा जल्दी फूल देने के लिए पोषण चाहता है। हर 15-20 दिन में जैविक खाद जैसे गोबर की खाद या वर्मीकम्पोस्ट डालें। फूल आने के समय पोटाश और फॉस्फोरस वाली खाद का इस्तेमाल करें, इससे पौधे में ज्यादा और बड़े फूल खिलेंगे।
3. धूप और छंटाई
गुलाब के पौधे को रोजाना कम से कम 6-7 घंटे की धूप मिलनी चाहिए। समय-समय पर सूखी पत्तियां और पुराने फूल हटाते रहें। साल में एक बार पौधे की हल्की छंटाई करें, इससे नई शाखाएं निकलेंगी और ज्यादा फूल खिलेंगे।





