‘अनुपमा’ शो में जहां रुपाली गांगुली एक घरेलू महिला के किरदार में नज़र आती हैं, वहीं असल जिंदगी में वो एक बेहद स्टाइलिश और इंडिपेंडेंट सेलिब्रिटी हैं। उनकी पर्सनैलिटी, कमाई और लाइफस्टाइल देखकर कोई भी हैरान रह जाएगा।
रुपाली गांगुली एक्टिंग की दुनिया में कोई नया नाम नहीं हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बचपन में की थी और अब वह टीवी की सबसे महंगी एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं। फैंस उन्हें ‘अनुपमा’ (Anupama) के किरदार के लिए प्यार करते हैं, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि उनकी नेट वर्थ करोड़ों में पहुंच चुकी है।
कितनी फीस लेती हैं रुपाली गांगुली प्रति एपिसोड?
रुपाली गांगुली की पॉपुलैरिटी का असर उनकी फीस पर साफ दिखता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘अनुपमा’ शो के लिए वह 1.5 लाख से 3 लाख रुपये प्रति एपिसोड तक चार्ज करती हैं।
इस हिसाब से उनकी मंथली इनकम सिर्फ शो से ही 40 से 60 लाख रुपये तक पहुंच जाती है। इसके अलावा वह कई ब्रांड्स के साथ कोलैब करती हैं और इंस्टाग्राम पर प्रमोशन से भी अच्छी कमाई करती हैं। उनकी यह फीस उन्हें टीवी की टॉप पेड एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल करती है।
रुपाली गांगुली का घर, कार कलेक्शन और कुल संपत्ति
रुपाली मुंबई में एक आलीशान अपार्टमेंट में रहती हैं जो खूबसूरत इंटीरियर और मॉडर्न सुविधाओं से लैस है। सोशल मीडिया पर अक्सर वो अपने घर की झलक फैंस को दिखाती रहती हैं। बात अगर कार कलेक्शन की करें तो उनके पास महिंद्रा थार से लेकर मर्सिडीज जैसी दमदार गाड़ियां हैं। ये साफ दिखाता है कि वह लग्जरी कारों की शौकीन हैं। उनकी कुल संपत्ति की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, रुपाली गांगुली की नेट वर्थ करीब 20 से 25 करोड़ रुपये के बीच है।
एक्टिंग के अलावा इन सोर्स से होती है कमाई
रुपाली सिर्फ टीवी शोज से ही नहीं, बल्कि स्टेज शोज, वेब प्रमोशंस और सोशल मीडिया ब्रांड डील्स से भी मोटी कमाई करती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर्स हैं और वहां वो कई नामी ब्रांड्स के साथ पार्टनरशिप करती हैं।
इसके अलावा वह एक एंटरप्रेन्योर भी हैं और पति अश्विन वर्मा के साथ मिलकर कुछ बिजनेस वेंचर्स में भी एक्टिव रहती हैं। उनकी फैमिली बैकग्राउंड भी फिल्मी है, इसलिए उन्हें बचपन से ही एक्टिंग और कैमरा फेस करने का अनुभव रहा है।
क्यों है रुपाली गांगुली हर महिला के लिए एक प्रेरणा?
रुपाली गांगुली ने जिस तरह एक बड़े ब्रेक के बाद दोबारा इंडस्ट्री में वापसी की और खुद को नंबर वन बना लिया, वो आज की हर महिला के लिए एक उदाहरण है। वो साबित करती हैं कि शादी और परिवार के बाद भी करियर में टॉप पर पहुंचा जा सकता है। उनका किरदार ‘अनुपमा’ जितना सशक्त है, उतनी ही दृढ़ और आत्मनिर्भर वह असल जिंदगी में भी हैं।





