सावन का महीना अपने साथ ढेर सारी खुशियों के बहार लेकर आता है। हर तरफ हरियाली और खुशहाली छा जाती है और मन में भी उमंग का माहौल रहता है। दरअसल सावन शुरू होने के साथ त्योहार का दौर भी शुरूहो जाता है। इस दौरान अधिकतर महिलाओं को ट्रेडिशनल लुक (Sawan Styling Ideas) में देखा जाता है।
सावन के महीने में अगर आप भी खूबसूरत और सबसे अलग नजर आना चाहती हैं तो कुछ स्टाइलिश सूट पहन सकती हैं। सूट एक ऐसा ऑप्शन है जो हर जगह पर आपको खूबसूरत दिखने के साथ कंफर्टेबल रखने का काम भी करेगा। ऑर्गेंजा डिजाइन के सूट इन दिनों काफी ज्यादा ट्रेंड कर रहे हैं। सावन के मौके पर पहनने के लिए यह बिल्कुल परफेक्ट रहेंगे। चलिए हम आपको कुछ डिजाइंस बता देते हैं।
फ्लोरल ऑर्गेंजा सूट
अगर आपको बहुत ही खूबसूरत लुक चाहिए तो आप फ्लोरल डिजाइन वाला सूट चुन सकती हैं। सावन के मौके पर पहनने के लिए यह बिल्कुल बेस्ट है। आपको कई सारी डिजाइन मार्केट में बहुत आसानी से मिल जाएगी। इसके साथ राउंड इयररिंग और फ्लैट्स अच्छी लगेगी।
प्रिंटेड ऑर्गेंजा
प्रिंटेड सूट भी सावन में पहनने के लिए बिल्कुल परफेक्ट रहेगा। अगर आपकी नई-नई शादी हुई है और आप सावन का त्योहार सेलिब्रेट करना चाहती हैं तो प्रिंटेड ऑर्गेंजा सूट पहन सकती हैं। यह देखने में बहुत सुंदर लगते हैं और एकदम शानदार लुक देते हैं। इसके साथ आप हील्स, लॉन्ग झुमके और नेकलेस पहन सकते हैं। बिना नेकलेस के भी ये अच्छा लगेगा।
थ्रेड वर्क सूट
इन दोनों सूट और शादियों में थ्रेड वर्क काफी ज्यादा पॉपुलर हो रहा है। सावन के महीने में पहनने के लिए आप इस तरह का सूट चुन सकती हैं। तीज त्यौहार के मौके पर वैसे भी इस तरह का स्टाइल अच्छा लगता है। इसमें आपको कहीं तरह की कलर और डिजाइन बहुत आसानी से मिल जाएंगे। मिरर वर्क झुमका और चूड़ियां पहन कर आप अपने लुक को कंप्लीट कर सकती हैं। इसके साथ आजकल ट्रेंड में चल रही थ्रेड वर्क फ्लैट्स अच्छी लगेगी।





