लड़कियां सेल्फ केयर में ज्यादा ध्यान देती हैं। कपड़े, एसेसरीज से लेकर हेयर स्टाइल, नेल्स आर्ट इन सब पर उनका ज्यादा ध्यान रहता है। किसी भी पार्टी, मेला या पूजा में जाने से पहले वह पूरा सेट तैयार कर लेती हैं, ताकि वह अलग और अट्रैक्टिव नजर आए। ऐसे में यदि घर पर नेल पेंट रिमूवर खत्म हो गया है और आपको किसी पार्टी के लिए जाना है तो इन घरेलू नुस्खे को अपना सकती हैं, जिससे नेल्स पर लगे पुराने नेल पेंट को आसानी से साफ किया जा सकता है। यह आपके नेल्स को डैमेज भी नहीं करेगी।
नेल पेंट हाथों की खूबसूरती बढ़ाती है। कुछ लड़कियों को हमेशा नेल पेंट चेंज करने की आदत होती है, इसलिए वह नेल पेंट रिमूव करने के लिए मार्केट में उपलब्ध प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन आज के घरेलू उपाय से आपको अपनी जेब ज्यादा ढीली नहीं करनी पड़ेगी और आपको इसका साइड इफेक्ट भी नहीं होगा।

टूट पेस्ट
नेल पेंट को घरेलू नुस्खे अपना कर आसानी से रिमूव किया जा सकता है। इसके लिए आप टूट पेस्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे कॉटन बॉल या फिर नाखून के ऊपर थोड़ी सी मात्रा में लगाएं। अब नेल फाइलर की मदद से नेल पेंट को निकाल लें। इसके बाद हाथों को अच्छी तरह से धो लें। इससे नाखून पर लगे नेल पेंट हट जाएंगे।
हैंड सेनीटाइजर
आप नेल पेंट हटाने के लिए हैंड सेनीटाइजर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसमें अल्कोहल की मात्रा अधिक होती है, जो कि नेल पेंट निकालने के लिए अच्छा सॉल्वेंट माना जाता है। इसे लगाने से पहले अपनी उंगलियों को थोड़ी देर गुनगुने पानी में डूबा कर रखें। इसके बाद कॉटन बॉल के ऊपर सैनिटाइजर डालें और नेल्स पर लगे पेंट के ऊपर घूमाएं। ऐसा आपको तब तक करना है, जब तक कलर आपके नाखून से हट नहीं जाए।
ऑरेंज जूस और विनेगर
आप नेल पेंट हटाने के लिए ऑरेंज जूस और विनेगर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे थोड़ी-थोड़ी मात्रा में लेकर एक बाउल में मिक्स कर लें। अब इसे कॉटन बॉल पर लेकर नेल्स के ऊपर 10 से 15 मिनट तक लगा कर रखें, जब यह सॉफ्ट होने लगेगा तो कॉटन बॉल की मदद से हर नाखून के ऊपर हलके हाथों से रगड़ कर इसे साफ कर लें।
बेकिंग सोडा
आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल भी कर सकती हैं, जो कि नॉर्मल हर किचन में पाया जाता है। इस घर की बहुत सारी चीजों की सफाई के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। एक गीले कपड़े के ऊपर बेकिंग सोडा छिड़क कर इसे नेल के ऊपर रगड़-रगड़ कर साफ करें। इससे नाखून पर लगे नेल पेंट आसानी से हट जाएंगे।
नींबू का रस
नींबू का रस नेल पेंट हटाने के लिए बेहतर माना जाता है। इसके लिए सबसे पहले गुनगुने पानी में अपनी उंगलियों को कुछ देर तक डुबोकर रखें। इसके बाद नींबू काटकर उसके रस को अपने नाखूनों के ऊपर निचोड़ दें। अब इसे कॉटन से पोछकर उंगलियों को धो लें।