Instagram रील्स पर लाखों व्यूज पाने का ट्रिक, एक्सपर्ट भी नहीं बताते ये वायरल ट्रिक

आज के डिजिटल दौर में Instagram Reels तेजी से वायरल होने का सबसे बड़ा जरिया बन गई हैं. लेकिन क्या हर कोई आसानी से लाखों व्यूज पा सकता है? नहीं, इसके लिए सही ट्रिक्स और स्मार्ट स्ट्रेटजी की जरूरत होती है.

Bhawna Choubey
Published on -

Instagram रील का कितना ज़्यादा क्रेज है यह तो बताने की ज़रूरत ही नहीं है, रील को पसंद करने वाले दो तरह के लोग होते हैं, एक वो जिन्हें रील देखना पसंद होता है और एक दूसरे के साथ शेयर करना पसंद करता है. दूसरे वो जो रील को सिर्फ़ मनोरंजन का माध्यम नहीं मानते हैं बल्कि इससे मोटा पैसा भी कमाते हैं. ये लोग अपनी रील के माध्यम से बड़ी बड़ी कंपनियों और ब्रांड का प्रमोशन करते हैं.

अपने इसी शौक़ के चलते कई लोगों ने अपना इंस्टाग्राम पेज बना रखा है, जिस पर वे रोज़ाना एक ना एक विडियो ज़रूर अपलोड करते हैं, लेकिन उनकी रील वायरल नहीं हो पाती है न ही ज़्यादा व्यूज़ आ पाते हैं. ऐसे में लोग नाराज़ हो जाते हैं और इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड करना बंद कर देते हैं. अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो निराश होने की ज़रूरत नहीं है, आज हम आपको  कुछ ऐसे ट्रिक्स एंड टिप्स बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से इंस्टाग्राम रील को वायरल कर पाएंगे, तो चलिए जानते हैं.

MP

ट्रेंडिंग म्यूज़िक का इस्तेमाल करें

इंस्टाग्राम रील अपलोड करने के दौरान इस बात का ध्यान रखें की हर रील में म्यूज़िक की बहुत इम्पोर्टेंस होती है, हमेशा अपनी रील में ट्रेंडिंग म्यूज़िक का ही इस्तेमाल करें. ट्रेंडिंग म्यूज़िक का इस्तेमाल करने का सबसे बड़ा फ़ायदा यह है, कि ट्रेंडिंग म्यूज़िक पहले से ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा होता है, अगर आप उसमें उसी का इस्तेमाल करेंगे, तो लोग आपकी रील को ज़्यादा से ज़्यादा देखना पसंद करेंगे. ऐसे में आपकी भी ज़्यादा लोगों तक पहुँचेगी, ट्रेंडिंग म्यूज़िक सर्च करने के लिए आपको इंस्टाग्राम एप ले एक्सप्लोर सेक्शन में जाना होगा, वहाँ जाकर ट्रेंडिंग म्यूज़िक देखें.

ऑडियो और वीडियो क्वालिटी पर ध्यान दें

इसके अलावा रील बनाने के दौरान, क्वालिटी का ख़ास ध्यान रखना चाहिए. अगर आपकी रील की क्वालिटी अच्छी नहीं होगी, तो लोग उसे ज़्यादा देखना पसंद नहीं करेंगे और ऐसे में फिर आपकी रील कभी वायरल नहीं होगी. अगर आपकी रील में ऑडियो भी है, तो ऐसे में ऑडियो की क्वालिटी का भी ख़ास ध्यान रखें, आपकी आवाज़ एकदम साफ़ साफ़ सुनाई देनी चाहिए.

वीडियो को थोड़ा क्रिएटिव करें

अगर अच्छी ऑडियो और वीडियो क्वालिटी होने के बावजूद भी रील वायरल नहीं हो रही है, तो ऐसे में आपको अपनी रील बनाने का तरीक़ा थोड़ा बदलना होगा. आकर्षक लाइट का इस्तेमाल करें, वीडियो को थोड़ा क्रिएटिव बनाने की कोशिश करें, अगर आप वीडियो में किसी तरह का मैसेज दे रहे हैं, तो बोलने का तरीक़ा बदलें. अपनी कला को आत्मविश्वास के साथ और बिना झिझक के साथ कैमरे पर पेश करें.

नया और क्रिएटिव कंटेंट बनाएं

इस बात का विशेष ध्यान रखें इंस्टाग्राम पर लोग सिर्फ़ और सिर्फ़ वही कंटेंट देखना पसंद करते हैं, जो नया और क्रिएटिव होता है. पुरानी और घिसी-पिटी चीज़ें देखना किसी को भी पसंद नहीं होता है, ऐसे में रील बनाने के दौरान इस बात का ध्यान रखें कि आपके कंटेंट अलग और ख़ास होना चाहिए, जैसे कि लोग अगर आपकी वीडियो देखें तो उन्हें इस समय की बरबादी महसूस न हो.

सही # का इस्तेमाल करें

अगर पोस्ट की बात की जाए, तो वीडियो को पोस्ट करने के दौरान सही # का इस्तेमाल करना ना भूलें. सही# का इस्तेमाल करने का यह फ़ायदा होता है, कि आपने जिस तरह का कंटेंट बनाया है, उस तरह की ऑडियंस आपकी रील तक जल्दी पहुँच जाती है. इसके अलावा कुछ# ऐसे होते हैं, जो आपको हर रील में ज़रूर लगाना चाहिए, जैसे की #trending, #viralreel, #insta, #instareel आदि.

रोज़ाना रील अपलोड करें

सबसे महत्वपूर्ण बात, अगर आप इंस्टाग्राम पर फ़ेमस होना चाहते हैं, और चाहते हैं कि आपकी रील वायरल हो जाए, तो ऐसे में आपको रोज़ाना रील अपलोड करना होगा, शुरुआत में आपको लोगों को जोड़ने और व्यूज़ कमाने में थोड़ी मुश्किल हो सकती है, लेकिन जब आप लगातार काम करेंगे, तो आपको पॉज़िटिव रिज़ल्ट ज़रूर मिलेगा.

जितना हो सके शेयर करें

रील बनाने के बाद, अपलोड करने के बाद, उसे अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करें. साथ ही साथ रील को अलग अलग सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें, इतना ही नहीं अपने दोस्तों और परिवार वालों को आपकी रील शेयर और लाइक करने को भी कहें, ऐसा करने से ज़्यादा से ज़्यादा लोग आपकी रील को देखेंगे.

 


About Author
Bhawna Choubey

Bhawna Choubey

इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है। इसी ताकत को बरकरार रखने के लिए मैं हर रोज पत्रकारिता के नए-नए पहलुओं को समझती और सीखती हूं। मैंने श्री वैष्णव इंस्टिट्यूट ऑफ़ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन इंदौर से बीए स्नातक किया है। अपनी रुचि को आगे बढ़ाते हुए, मैं अब DAVV यूनिवर्सिटी में इसी विषय में स्नातकोत्तर कर रही हूं। पत्रकारिता का यह सफर अभी शुरू हुआ है, लेकिन मैं इसमें आगे बढ़ने के लिए उत्सुक हूं।मुझे कंटेंट राइटिंग, कॉपी राइटिंग और वॉइस ओवर का अच्छा ज्ञान है। मुझे मनोरंजन, जीवनशैली और धर्म जैसे विषयों पर लिखना अच्छा लगता है। मेरा मानना है कि पत्रकारिता समाज का दर्पण है। यह समाज को सच दिखाने और लोगों को जागरूक करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। मैं अपनी लेखनी के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करूंगी।

Other Latest News