शिमला-मनाली नहीं, आंध्र प्रदेश के ये 5 हिल स्टेशन बना देंगे आपकी गर्मियों की छुट्टियों को यादगार

गर्मी से राहत पाने के लिए अगर आप नए हिल स्टेशन की तलाश में हैं तो आंध्र प्रदेश की ये 5 ठंडी और खूबसूरत जगहें आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन बन सकती हैं। यहां की वादियां, हरियाली और शांति आपको बार-बार आने के लिए मजबूर कर देगी।

गर्मियों में जब मैदानी इलाकों में पारा 40 डिग्री के पार पहुंच जाता है, तो हिल स्टेशन सबसे बड़ा सहारा बनते हैं। हर साल लाखों लोग शिमला, मसूरी, मनाली जैसे हिल स्टेशन की ओर रुख करते हैं, लेकिन इस बार कुछ अलग ट्राय करें। आंध्र प्रदेश के ये 5 हिल स्टेशन ना सिर्फ भीड़ से दूर हैं, बल्कि अपनी खूबसूरती और ठंडक के लिए भी जाने जाते हैं।

यहां की पहाड़ियां, झीलें, जंगल और लोकल संस्कृति आपकी छुट्टियों को खास बना देंगी। खास बात ये है कि इनमें से कई जगहें अब भी टूरिज्म की भीड़-भाड़ से दूर हैं, इसलिए यहां आपको सुकून और नेचर का असली मजा मिलेगा। आइए जानते हैं इन हिल स्टेशनों के बारे में जो गर्मियों की परफेक्ट ट्रिप के लिए बेस्ट हैं।

हॉर्सले हिल्स को “आंध्र का ऊटी” भी कहा जाता है

चित्तूर जिले में स्थित हॉर्सले हिल्स को “आंध्र का ऊटी” भी कहा जाता है। यह हिल स्टेशन समुद्र तल से करीब 4,000 फीट की ऊंचाई पर है। यहां का तापमान गर्मियों में भी 20 से 25 डिग्री के बीच रहता है, जो इसे एक परफेक्ट समर डेस्टिनेशन बनाता है। यहां आने वालों को घने जंगल, शांत झीलें और पहाड़ों के बीच नेचर वॉक का शानदार अनुभव मिलता है। ट्रैकिंग के शौकीनों के लिए यह जगह किसी जन्नत से कम नहीं। यहां से सूर्यास्त का नजारा बेहद खास होता है। बच्चों के लिए झूले और ओपन पार्क भी हैं, जिससे ये फैमिली ट्रिप के लिए भी एकदम फिट है।

अराकू वैली आंध्र प्रदेश का सबसे मशहूर हिल स्टेशन

विशाखापट्टनम से करीब 120 किलोमीटर दूर बसी अराकू वैली आंध्र प्रदेश का सबसे मशहूर हिल स्टेशन है। समुद्र तल से करीब 3,200 फीट ऊंचाई पर स्थित ये जगह खासकर कॉफी बागानों और ट्राइबल कल्चर के लिए जानी जाती है। अराकू आने वालों को बोरा गुफाएं (Borra Caves) और कटिकी वॉटरफॉल्स जरूर देखने चाहिए। यहां की घुमावदार घाटियां, हरी-भरी पहाड़ियां और लोकल बाजार एक अलग ही अनुभव देते हैं। अगर आप फोटोग्राफी या एडवेंचर के शौकीन हैं, तो यहां का हर मोड़ आपके कैमरे में कैद होने लायक है। सर्दियों में यहां हल्की ठंडक और हल्का कोहरा एक अलग ही माहौल बना देता है।

लंबासिंगी एक छोटा सा गांव

लंबासिंगी एक छोटा सा गांव है जो अब एक तेजी से उभरता हुआ टूरिस्ट स्पॉट बन गया है। इसे “आंध्र का कश्मीर” कहा जाता है, क्योंकि ये राज्य की एकमात्र ऐसी जगह है जहां कभी-कभी बर्फ जम जाती है। यह गांव विशाखापट्टनम जिले में है और इसकी खासियत इसकी हरियाली और शांत वातावरण है। यहां का तापमान सर्दियों में 0 डिग्री तक चला जाता है, लेकिन गर्मियों में भी यहां की ठंडी हवाएं मन को सुकून देती हैं। गांव के आसपास कई छोटे झरने और घने जंगल हैं, जहां आप नेचर वॉक और कैम्पिंग का लुत्फ उठा सकते हैं।


About Author
Ronak Namdev

Ronak Namdev

मैं रौनक नामदेव, एक लेखक जो अपनी कलम से विचारों को साकार करता है। मुझे लगता है कि शब्दों में वो जादू है जो समाज को बदल सकता है, और यही मेरा मकसद है - सही बात को सही ढंग से लोगों तक पहुँचाना। मैंने अपनी शिक्षा DCA, BCA और MCA मे पुर्ण की है, तो तकनीक मेरा आधार है और लेखन मेरा जुनून हैं । मेरे लिए हर कहानी, हर विचार एक मौका है दुनिया को कुछ नया देने का ।

Other Latest News