खाने में स्वाद बढ़ाने वाला Tomato Ketchup सेहत को पहुंचाता है नुकसान, सेवन करने पर पड़ता है बुरा प्रभाव

Side Effects Of Tomato Ketchup: खाने में अगर आप भी केचप ढूंढते हैं तो सावधान हो जाइए, ये आपके सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है। टोमैटे केचप को अनहेल्दी फूड की कैटेगरी में रखा जाता है, इसके इस्तेमाल से आपके सेहत पर बुरा असर पड़ेगा।

Saumya Srivastava
Published on -

Side Effects Of Tomato Ketchup: आजकल के समय में किसी भी चीज का स्वाद बढ़ाने के लिए टोमैटे केचप का इस्तेमाल किया जाने लगा है। खासकर बच्चों में, बच्चें इसके बड़े शौक से कभी बर्गर के साथ तो कभी पिज्जा का साथ के साथ खाते है, लेकिन क्या आप जानते है ये आपके सेहत के लिए कितना नुकसानदायक होता है। टोमैटो केचप भले ही आपके स्वाद को बढ़ा देता है लेकिन इसका आपके सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ता है। इसलिए इसे अनहेल्दी फूड की कैटेगरी में रखा जाता है। आइए जानते है इससे होने वाले नुकसान।

सेहत के लिए है नुकसानदायक

टोमौटे केचप का इस्तेमाल लोग स्वाद बढ़ाने के लिए करते है। लेकिन ये आपके सेहत को उतना ही नुकसान पहुंचाता है, दरअसल इसको खाने से शरीर में सोडियम और शुगर का इन्टेक काफी बढ़ जाता है। जिस वजह से कई खतरनाक बीमारियां हो सकती है। यहीं वजह है कि इसे नहीं खाने की सलाह दी जाती है।


About Author
Saumya Srivastava

Saumya Srivastava