चेहरे पर झाइयों (Skin Care) की समस्या सिर्फ स्किन की गहराई से जुड़ी नहीं होती, बल्कि इसका सीधा रिश्ता आपकी डाइट और लाइफस्टाइल से भी होता है। कई बार महंगे स्किन प्रोडक्ट्स और ट्रीटमेंट भी काम नहीं आते, क्योंकि अंदरूनी पोषण की कमी झाइयों को बार-बार वापस ला देती है।
स्किन एक्सपर्ट्स की मानें तो कुछ खास फूड्स ऐसे हैं जो स्किन को नेचुरली क्लियर करने और चेहरे पर हेल्दी ग्लो लाने में मदद करते हैं। इन फूड्स में भरपूर एंटीऑक्सिडेंट्स, विटामिन C और हेल्दी फैट्स होते हैं, जो पिग्मेंटेशन को कम करके त्वचा की रंगत निखारते हैं। आइए जानते हैं कौन-से हैं वो 5 सुपरफूड्स, जो चेहरे की झाइयों को धीरे-धीरे गायब कर सकते हैं।
झाइयों को कम करने और चेहरा निखारने वाले टॉप 5 फूड्स
1. अमला
अमला यानी इंडियन गूजबेरी, स्किन के लिए किसी वरदान से कम नहीं। इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन C होता है जो स्किन को रिपेयर करता है, डलनेस कम करता है और पिग्मेंटेशन हटाता है।
रोज सुबह खाली पेट 1 चम्मच आंवले का जूस या आंवला मुरब्बा खाने से झाइयों में धीरे-धीरे फर्क नजर आता है। साथ ही, यह स्किन सेल्स को रिन्यू करता है और चेहरे की रंगत को नेचुरली निखारता है।
2. गाजर
गाजर में मौजूद बीटा कैरोटीन और विटामिन A स्किन को प्रोटेक्ट करते हैं, खासकर सन डैमेज से। झाइयों का एक बड़ा कारण UV किरणें होती हैं, जो त्वचा की टोन को डार्क बना देती हैं। गाजर खाने से स्किन की नेचुरल प्रोटेक्शन लेयर मज़बूत होती है। आप गाजर को सलाद, जूस या सूप में शामिल कर सकते हैं। ये स्किन की नमी बनाए रखता है और चेहरे को स्मूद और रिंकल-फ्री लुक देता है।
3. टमाटर
टमाटर में पाया जाने वाला लाइकोपीन एक शक्तिशाली एंटीऑक्सिडेंट है जो स्किन टोन को हल्का करता है और डार्क स्पॉट्स को कम करता है। रोजाना एक टमाटर खाना या उसका जूस पीना झाइयों और पिग्मेंटेशन के खिलाफ असरदार उपाय है। टमाटर का सेवन अंदरूनी सफाई करता है और स्किन में नया ग्लो लाता है। इसे चेहरे पर लगाना और खाना दोनों ही तरीकों से फायदा मिलता है।
झाइयों के लिए डाइट क्यों है जरूरी और क्या रखें ध्यान
- बाहर से लगाने से ज्यादा असर अंदर से खाने में होता है। स्किन की परतें तभी सुधरती हैं जब उन्हें सही पोषण मिले।
- पानी खूब पिएं ताकि टॉक्सिन्स बाहर निकलें और स्किन हाइड्रेट रहे।
- फास्ट फूड, शुगर और प्रोसेस्ड फूड से दूर रहें, क्योंकि ये पिग्मेंटेशन को और बढ़ा सकते हैं।





