MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

Skin Care: गर्मियों में टैनिंग से हैं परेशान, तो घर पर ही इन चीजों के इस्तेमाल से तैयार करें फेस पैक, जल्द दिखेगा असर

Published:
Skin Care: गर्मियों में टैनिंग से हैं परेशान, तो घर पर ही इन चीजों के इस्तेमाल से तैयार करें फेस पैक, जल्द दिखेगा असर

Skin Care : गर्मियों के समय कई दिक्कत होनी शुरू हो जाती है, इस समय हमें खानपान के साथ स्किन का ध्यान रखना पड़ता है क्योंकि इस समय टैनिंग, पिंपल, एक्ने होना आम बात है। ऐसे में जरूरी है कि आप अपने स्किन का ध्यान रखें। इसके लिए आप घर पर ही रखी कुछ चीजों से फैस पैक बना सकती है। इससे आपकी स्किन चमकदार बनती है और आपको ताजगी महसूस कराने में मदद करती है। चलिए जानते है ऐसे ही कुछ फेस पैक के बारे में।

चावल से बना फेस पैक

फेस पैक बनाने के लिए आप चावल के आटे का इस्तेमाल कर सकती है। इसके लिए आपको चावल के आटे को अच्छी तरह से पीस लेना है फिर उसमें जैतून का तेल और टमाटर के जूस को मिलाकर एक पतला घोल तैयार करना है। इस सेट होने के लिए कम से कम 5 मिनट छोड़ दीजिए। उसके बाद इस पैक को अपने स्किन पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दिजिए। कुछ देर बाद आप अच्छे से चेहरे को साफ कर लिजिए।

ऑरेंज से बना फेस पैक

गर्मियों में संतरा खाना अच्छा माना जाता है, लेकन संतरे का छिलका भी बहुत काम आ सकता है। इससे आप फेस पैक तैयार कर सकती है। इसके लिए आपको पहले संतरे के छिलके को सुखाना है फिर उसमें हल्दी डालकर उसे पीस लेना है। इसके बाद आप उसे किसी बर्तन में निकालकर रख दीजिए। जब भी आप नहाने जाएं तो उससे 15 मिनट पहले तैयार किए इस पाउडर थोड़ा सा पानी मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लिजिए। उसके बाद उसे चेहरे पर लगा लीजिए 15 मिनट बाद साफ पानी से चेहरा धो लें।

बेसन से बना फेस पैक

बेसन का फेस पैक बनाने के लिए आपको एक बड़ा चम्मच बेसन लेना है फिर उसमें हल्दी और कच्चा दूध मिलाकर पैक बना लेना है। जब भी आप नहाने जाएं तो उससे 15 मिनट पहले इस पैक को अपने चेहरे और गरदन में अच्छी तरह से लगा लें। फेस पैक सूखने के बाद उसे पानी से धो लें ऐसा करने से स्किन की टैनिंग खत्म हो जाएगी।

Disclaimer- यहां दी गई सूचना सामान्य जानकारी के आधार पर बताई गई है। इनके सत्य और सटीक होने का दावा MP Breaking News नहीं करता।