Skin Care : सर्दियों के सीजन में सबसे ज्यादा कोई चीज अफेक्ट होती है तो वो होती है हमारी स्किन. ठंड में हवाओं में नमी कम होती है जिससे स्किन ड्राई पड़ने लग जाती है. स्किन की समस्याओं में होंठ फटना और त्वचा का खीचना तो जैसे आम सी समस्या है. इस सब से छुटकारा पाने के लिए हम कई दवाईयों का उपयोग भी करते हैं, लेकिन कई बार ये दवाईयां ही हम पर उल्टा असर करने लग जाती हैं.
असल में स्किन की ड्राईनेस का कारण चेहरे पर माश्चाराइजर और नेचुरल ऑयल की कमी होती है. लेकिन अगर आप भी स्किन की इन्ही समस्याओं से जूझ रहे हैं तो आप घरेलु नुस्खें का सहारा लें सकते हैं. आपको सिर्फ इन घरेलु चीजों को अपने चेहरे पर लगाना है जिसके बाद आपकी त्वचा चमकने लग जाएगी. तो चलिए बिना किसी देरी के आपको उन चीजों के बारे में बताते हैं.
त्वचा की सुंदरता के लिए इन घरेलु चीजों का करें उपयोग
ग्लिसरीन और गुलाबजल
यह नुस्खा सालों से हमारी दादी और नानी के द्वारा उपयोग किया जा रहा है. इसमें आपको सिर्फ गुलाबजल की कुछ बूंदों को ग्लिसरीन के साथ मिलाकर कांच की बॉटल में रखना है. आप इसे रात को सोते समय लगाएं. इस प्रोसेस को हफ्ते में कई बार दोहराएं. आपको जल्द ही रिजल्ट्स दिखने लग जाऐंगे.
नारियल का तेल
नारियल के तेल का उपयोग करने से आपकी स्किन स्मूद होती है. यह चेहरे पर निखार बनाएं रखता है. आपको सिर्फ अपने चेहरे पर इसे अप्लॉई करना है. लेकिन अगर आपको ये गाढ़ा लगता है तो आप इसकी जगह वर्जिन कोकोनट ऑयल भी यूज कर सकते हैं.
पेट्रोलियम जेली या वैशलीन
स्किन का ड्राईनेस का कारण कई बार माश्चाराइजर भी होता है. अगर ठंड के सीजन में आपकी स्किन फट रही है तो आप पेट्रोलियम जेली या वैशलीन का उपयोग करें. यह आपकी स्किन पर एक प्रोटेक्टिव लेयर बनाएगी जो आपकी स्किन को रूखेपन से बचाएगी.