चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए लोग अक्सर महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इनके साइड इफेक्ट्स भी होते हैं। वहीं, नेचुरल इंग्रेडिएंट्स जैसे ओट्स और हल्दी से बना फेस पैक स्किन को बिना नुकसान पहुंचाए गहराई से पोषण देता है।
हल्दी एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होती है, जो पिंपल्स और स्किन इंफेक्शन को कम करती है। दूसरी तरफ, ओट्स स्किन को कूलिंग इफेक्ट देने के साथ टैनिंग और डलनेस हटाने में मदद करता है। यही कारण है कि ब्यूटी एक्सपर्ट्स भी इस घरेलू फेस पैक की सलाह देते हैं।
कैसे बनाएं ओट्स और हल्दी फेस पैक?
आसान रेसिपी
- 2 चम्मच ओट्स लें और इन्हें हल्का-सा दरदरा पीस लें।
- इसमें आधा चम्मच हल्दी पाउडर डालें।
- अब इसमें 2 चम्मच दही या गुलाबजल मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें।
- इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर 15–20 मिनट लगाकर सूखने दें।
- इसके बाद हल्के हाथों से मसाज करते हुए धो लें।
ओट्स और हल्दी फेस पैक के फायदे
पिंपल्स और दाग-धब्बे दूर करे
हल्दी में मौजूद एंटीसेप्टिक गुण पिंपल्स को जल्दी सूखाते हैं और स्किन पर जमा बैक्टीरिया को खत्म करते हैं। ओट्स स्किन से अतिरिक्त ऑयल हटाता है, जिससे दाग-धब्बे कम होने लगते हैं।
नेचुरल ग्लो और टैनिंग हटाए
ओट्स स्किन की गहराई से सफाई कर टैनिंग को दूर करता है। हल्दी स्किन टोन को ब्राइट करती है, जिससे चेहरे पर नेचुरल ग्लो आता है। नियमित इस्तेमाल से चेहरा साफ और चमकदार दिखने लगता है।
एजिंग के निशान करे कम
इस फेस पैक का इस्तेमाल झुर्रियां और फाइन लाइन्स कम करने में भी मदद करता है। ओट्स स्किन को मॉइस्चराइज करता है जबकि हल्दी एजिंग प्रोसेस को स्लो कर स्किन को हेल्दी बनाए रखती है।
कब और कैसे इस्तेमाल करें?
ब्यूटी एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस फेस पैक को हफ्ते में 2–3 बार इस्तेमाल करना चाहिए। इससे स्किन न सिर्फ क्लीन रहती है बल्कि नैचुरली हेल्दी भी दिखती है। अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।





