ग्लोइंग स्किन के लिए हम कई प्रोडक्ट्स ट्राय करते हैं, लेकिन क्या आपने कभी कच्चे दूध को अपने ब्यूटी रूटीन में शामिल किया है? नहाने से पहले सिर्फ कुछ मिनटों के लिए इसे चेहरे पर लगाना आपकी स्किन (Skin Care) में नेचुरल चमक ला सकता है। जानिए इसका सही तरीका और फायदे।
कच्चा दूध ना सिर्फ स्किन को मॉइस्चराइज करता है, बल्कि यह एक नैचुरल क्लींजर और टोनर की तरह भी काम करता है। इसमें लैक्टिक एसिड होता है जो डेड स्किन को हटाता है और पोर्स को क्लीन करता है। साथ ही, अगर इसे नहाने से पहले चेहरे पर लगाया जाए, तो स्किन निखरने लगती है और धीरे-धीरे टैनिंग भी कम होती है। बहुत से ब्यूटी एक्सपर्ट्स भी इसे मॉर्निंग स्किनकेयर रूटीन में शामिल करने की सलाह देते हैं।
कच्चा दूध कैसे लगाएं चेहरे पर?
चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से धो लें और फिर एक कॉटन बॉल में कच्चा दूध लेकर चेहरे पर अच्छी तरह से लगाएं। आंखों के नीचे और नाक के किनारों पर खास ध्यान दें। 5 से 10 मिनट बाद सादे पानी से चेहरा धो लें। हफ्ते में कम से कम 3 बार ऐसा करने से स्किन साफ, सॉफ्ट और ग्लोइंग दिखने लगेगी। अगर आपकी स्किन ऑयली है तो दूध में थोड़ा सा नींबू का रस मिलाकर लगाएं।
स्किन से जुड़ी और किन-किन समस्याओं में फायदेमंद है कच्चा दूध?
कच्चा दूध सिर्फ ग्लोइंग स्किन ही नहीं, बल्कि पिंपल्स, ड्रायनेस और डलनेस जैसी समस्याओं में भी मददगार है। इसमें मौजूद विटामिन A, D और B12 स्किन को अंदर से पोषण देते हैं। अगर चेहरे पर रैशेज़ या हल्की जलन हो रही है, तो कच्चा दूध उसे शांत करता है। गर्मियों में इससे चेहरा ठंडा रहता है और धूप से झुलसी स्किन को राहत मिलती है।





