Skin Care Tips : त्वचा की सुंदरता के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं। कोई पार्लर जाता है तो कोई कई तरह के केमिकल प्रोडक्ट का इस्तेमाल करता है। अगर आप भी अपनी त्वचा को सुंदर बनाने के लिए कई तरह के उपाय करते हैं लेकिन आपको कोई फायदा नहीं मिलता तो आज हम आपको घर पर ही आसन तरीकों से अपनी त्वचा को खूबसूरत बनाने के कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं। चलिए जानते हैं –
हम आपको घर पर स्क्रब बनाने की ट्रिक्स बताने जा रहे हैं। स्क्रब की मदद से ना तो आपको फेशियल करवाने की जरूरत पड़ेगी और ना ही किसी फेस पैक को लगाने की जरूरत पड़ेगी। आप सिर्फ फेस स्क्रब से ही आपने स्कीन के डेड सेल को आसानी से निकाल सकेंगे। इसे घर पर बनाना बेहद आसान है। चलिए जानते हैं सामग्री और विधि –
Skin Care Tips : घर पर ऐसे बनाए स्क्रब
- शहद 1 चम्मच
- पीसी हुई चीनी 1 चम्मच
- नींबू का रास 1/2 चम्मच
बनाने की विधि
सबसे पहले एक चम्मच चीनी को हल्का बारीक़ पीस लें उसके बाद उसमें शहद और नींबू मिलाए। उसके बाद इस अच्छे से इसको मिक्स कर ले एक पेस्ट बना लेना है। उसके बाद इन चीजों अच्छे से मिला कर हाथ में लेने के बाद फेस पर स्क्रब करें। उँगलियों की मदद से चेहरे को अच्छे से मसाज करें।
इसके अलावा आप दही और फेस स्क्रब बना कर भी इससे अच्छी से मिक्स कर के उसे चेहरे पर लगाना है। इससे करीब 5 से 10 मिनिट तक मसाज करना है। उसके बाद ठंडे पानी से चेहरे को धो लेना है। इसे आपकी त्वचा मुलायम और खूबसूरत बन जाएगी।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध विभिन्न माध्यमों के जरिए बताई गई है। MP Breaking News इसकी पुष्टि नहीं करता।