Skin Care Tips: लोगों को अक्सर कॉफी पीना पंसद होता है। लेकिन क्या आप जानते है कि आप कॉफी से स्क्रब भी बना सकते हैं। ये स्क्रब हर तरह की स्किन के लिए अच्छा होता है। गर्मियों में डेड सेल्स को हटाने के लिए कॉफी से बना स्क्रब बहुत मददगार साबित होता है। कॉफी स्क्रब के इस्तेमाल से पहले आपको ये पता होना चाहिए कि आपकी स्किन कैसी है। आप अपनी स्किन के हिसाब से घर पर ही इसे बना सकते है और स्किन से डेड सेल्स को हटा सकते हैं।
ऑइली स्किन के लिए कॉफी स्क्रब
अगर आपकी स्किन ऑइली है तो आप इसके हिसाब से कॉफी स्क्रब बना सकती हैं। इसके लिए आपको आधा चम्मच कॉफी पाउडर लेना है उसमें एक चम्मच दही मिलाना है। अब दोनों को अच्छे से मिक्स करके स्क्रब तैयार करें। इस मिश्रण को अपने चेहरे पर 3 से 4 मिनट के लिए रहने दें। फिर चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।
ड्राई स्किन के लिए कॉफी स्क्रब
अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आप इसके हिसाब से कॉफी स्क्रब बना सकती हैं। इसके लिए आपको आधा चम्मच कॉफी पाउडर में एक चम्मच नारियल का तेल लेना है। इन दोनों को अच्छे से मिक्स करके अपनी स्किन पर लगाएं और सर्कुलर मोशन में 3 से 4 मिनट तक मसाज करते रहें। फिर चेहरे को पानी से साफ कर लें, इसके बाद 1 बूंद नारियल का तेल लेकर उससे अपनी स्किन पर मसाज कर लें।
मिक्स स्किन टाइप के लिए कॉफी स्क्रब
अगर आपकी स्किन मिक्स टाइप की है यानी थोड़ी ऑइली और थोड़ी ड्राई तो आप इसके हिसाब से कॉफी स्क्रब बना सकती हैं। इसके लिए आपको कॉफी पाउडर में ऐलोवेरा जेल और नारियल का तेल मिलाना है। इस स्क्रब को अपने चेहरे पर लगाकर 3 मिनट तक स्क्रबिंग करनी है। फिर चेहरे को साफ पानी से धो लेना है। इसके बाद 1 बूंद नारियल तेल से हल्के हाथों से चेहरे की मसाज करनी है।
डिस्क्लेमर – इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। एमपी ब्रेकिंग इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह लें।