Vitamin C : खराब लाइफस्टाइल और खानपान की वजह से लोगों की सेहत पर गहरा असर देखने को मिलता है। इतना ही नहीं इस वजह से त्वचा में भी पिंपले, डार्क सर्कल, पिग्मेंटेशन होने लगते हैं। इसको ठीक करने के लिए लोग तरह-तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं जो केमिकल युक्त होते हैं। जो समस्या ठीक करने के बजाय और ख़राब कर देते हैं।
इतना ही नहीं इन दिनों सबसे ज्यादा लोग विटामिन सी सीरम का इस्तेमाल कर त्वचा को बेदाग, ग्लोइंग बनाते हैं। लेकिन कई बार इसका इस्तेमाल लोग सही तरीके से नहीं करते है जिसकी वजह से उन्हें और समस्या झेलना पड़ जाती हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं विटामिन सी सीरम का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए और कैसे नहीं। तो चलिए जानते हैं –
विटामिन सी सीरम चेहरे पर रिंकल्स, पिगमेंटेशन जैसी स्किन से जुड़ी समस्याओं को कम करने में मदद करता है। ये चेहरे को बेदाग और ग्लोइंग बनाता है। आजकल इसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा लोग करना पसंद करते हैं। अगर आप भी इसका इस्तेमाल करते हैं और गलत तरीके से करते हैं, तो आज यह खबर आपके लिए जरूरी है। आपको बता दें विटामिन सी सिरम को कब और कैसे नहीं लगाना चाहिए, जिससे आपकी त्वचा पर गलत प्रभाव ना पड़े।
ऐसे करें Vitamin C सीरम का इस्तेमाल
अगर आपकी त्वचा पर पिंपल्स या एक्ने हो रहे हैं तो आपको विटामिन सी सिरम का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से उसकी समस्या और ज्यादा बढ़ जाती है। साथ ही राहत पाने के बाद भी विटामिन सी सिरम नहीं लगाना चाहिए।
इसके अलावा अगर इस सीरम का इस्तेमाल आप हाथ में लेकर उसको रगड़ कर फिर चेहरे पर करते हैं तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। इससे त्वचा पर सिरम का ज्यादा असर नहीं देखने को मिलता है। इसलिए डायरेक्ट सिरम को चेहरे पर अप्लाई कर और डेप-डेप करना चाहिए।
जानकारी के मुताबिक, विटामिन सी सिरम को हथेलियों पर रगड़ कर चेहरे पर अप्लाई करने की जरूरत नहीं होती है। आप सिर्फ ड्रॉपर की मदद से इसे लगा सकते हैं। इसके अलावा सबसे खास बात यह है कि आप अपने त्वचा पर सैलिसिलिक और ग्लाइकोलिक एसिड सिरम के साथ विटामिन सी सिरम को बिल्कुल भी ना लगाएं। इससे आपकी त्वचा पर रिएक्शन होने के साथ-साथ जलन महसूस हो सकती है।
साथ ही आपके चेहरे पर रेडनेस भी हो सकती हैं। जिससे आपकी त्वचा और ज्यादा खराब नजर आएंगी। आपको बता दे अगर आपकी त्वचा ड्राई है तो ही आप इसका इस्तेमाल करें। डैम्प स्किन पर सिरम को नहीं लगाना चाहिए। अगर आप रोजाना विटामिन सी सिरम का इस्तेमाल करती हैं तो सिरम लगाने के बाद मस्टराइज लगाना ना भूले। यह स्किन केयर रूटीन का सबसे अहम हिस्सा है।
Disclaimer : इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। MP Breaking News इनकी पुष्टि नहीं करता है।