वेडिंग सीज़न की शुरुआत हो चुकी है, और जैसे ही शादी की तैयारियाँ शुरू होती है बाज़ारों और पार्लरों में भी अलग ही भीड़ देखने को मिलती है। हर कोई अपनी शादी के दिन को ख़ास बनाने के लिए जोरो शोरो की तैयारियाँ करता है। लेकिन सिर्फ़ को महंगे कपड़े पहनने से शादी में लुक नहीं बनता। सबसे ज़रूरी चीज़ होती है चेहरे की चमक।
अगर आपने लाखों का लहंगा पहन रखा हो और आपका चेहरा दमक ने की बजाय थका हुआ या फिर डल नज़र आए। ऐसे में आपका पूरा लुक फीका पड़ सकता है। इसलिए शादी से पहले अपनी स्किन का ख्याल रखना बहुत ज़रूरी होता है, सही देखभाल से चेहरे पर वह प्राकृतिक चमक आती है, जो आपको ब्राइडल लुक में और भी ख़ूबसूरत बना देती है।

शादी से पहले चेहरे पर कैसे निखार लाएं (Bridal Skin Care)
शादी के दिन हर किसी की नज़रें दुल्हन पर टिकी रहती है, और इस साल दिन दुल्हन का लुक ख़ास होता है। ख़ासकर गर्मी में स्किन का ध्यान रखना बेहद ज़रूरी होता है क्योंकि पसीने और गर्मी से मेकअप भी ख़राब हो सकता है। अगर आप शादी से पहले चेहरे पर नेचुरल ग्लो चाहती है, तो हम आपको एक आसान होममेड नाइट क्रीम बताने जा रहे हैं, जिसे आप घर पर बनाकर रोज़ाना इस्तेमाल कर सकती है।
घर पर कैसे बनाएँ नाइट क्रीम?
2 टेबलस्पून चंदन का तेल
2 टेबलस्पून पपीते का जेल
2 टेबलस्पून T ट्री ऑयल
2 टेबलस्पून रोज़मेरी ऑयल
2 टेबलस्पून गुलाब जल
नाइट क्रीम बनाने की विधि
- नाइट क्रीम बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में, चंदन के तेल और T ट्री ऑयल को हल्का गर्म करें।
- इसके बाद इसमें पपीते का जेल, रोज़मेरी ऑयल अच्छी तरह से मिक्स करें।
- अभी इन चीज़ों को अच्छी तरह से मिलाने के बाद गैस बंद करें।
- जब वे मिश्रण ठंडा हो जाए तब इसमें गुलाब जल मिलाएँ, और इसे अच्छी तरह से मिक्स करें।
- अब आपका यह होममेड नाइट क्रीम बनकर तैयार हो चुका है। इसे आप किसी भी कांच की डिब्बी में भरकर रख दें।