चेहरे को सुंदर बनाए रखना हर लड़की की सबसे ज़रूरी ख़्वाहिश होती है, अपनी सुंदरता को बरकरार रखने के लिए वे न जाने क्या-क्या ट्रॉय करती रहती है, जैसे जैसे मौसम बदलता है वैसे-वैसे अनेक त्वचा (Skin Care) संबंधित समस्याएं भी लड़कियों को फ़ेस करनी पड़ती है. चेहरे पर फुंसियां, रैशेज, डार्क सर्कल, होना बेहद ही आम बात है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि चेहरे की सुंदरता के साथ साथ होंठों की सुंदरता भी बहुत ज़रूरी होती है, जैसे जैसे मौसम बदलता है वैसे वैसे होंठों में भी कई तरह की समस्या होने लगती है, सबसे आम समस्या यह है कि होंठों से बेवजह स्किन निकलने लगती है.
कई बार लोग इसे नज़रअंदाज़ कर देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कई बार यह समस्या इतनी ज़्यादा बढ़ जाती है कि होठों में से खून भी आने लगता है, यह परेशानी बहुत इरिटेट करती है, क्योंकि इस समस्या की वजह से खाना पीना भी बहुत मुश्किल हो जाता है साथ ही साथ चेहरे की सुंदरता भी फीकी पड़ जाती है. इसलिए अगर होंठों में आपको इसकी निकलने की समस्या नज़र आती है तो उसे नज़रअंदाज़ न करें बल्कि सही समय पर इसकी देखभाल करें.

शहद और गुलाब जल
चेहरे की सुंदरता में होंठों की मुख्य भूमिका होती है. अगर आपके होठों की स्किन निकलने लगी है, या होंठ बार बार सूख जाते हैं, तो ऐसे में आपको शहद और गुलाब जल का इस्तेमाल करना चाहिए. इसका इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में कम से कम एक चम्मच शहद और उसमें कुछ बूँद गुलाब जल की अच्छी तरह से मिक्स कर लें. अब इस मिश्रण को रात में सोने से पहले 15 मिनट के लिए अपने होठों पर लगाकर रखें, समय पूरा होने के बाद साफ़ पानी से ही अपने होठों को साफ़ कर लें. इस बात का ध्यान रखें कि होठों को पिंक करने के लिए रगड़ना नहीं है, होंठों को रगड़ने से वे तुरंत तो आपको पिंक नज़र आ सकते हैं, लेकिन वे धीरे धीरे और भी ज़्यादा बेकार हो जाएंगे.
चुकंदर का इस्तेमाल
इसके अलावा आप होंठों की देखभाल करने के लिए चुकंदर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. चुकंदर के रस का इस्तेमाल करने से होंठों में प्राकृतिक रंग आता है, इसका इस्तेमाल करने सी होंठों से चमड़ी नहीं निकलेगी, साथ ही साथ होंठ नरम और मुलायम बने रहेंगे. इसके अलावा आप चुकंदर को काटकर रोज़ाना उसे हल्के हल्के हाथों से अपने होठों पर घिस सकती है.
मलाई का इस्तेमाल
सबसे साधारण और आसान उपाय यह है कि आप दूध में जमने वाली मलाई से भी अपने होंठों को मुलायम बना सकती है, इससे बेहतरीन रिज़ल्ट पाने के लिए आप रोज़ाना रात में सोने से पहले दूध की मलाई अपने होंठों पर लगा सकती है, आप चाहें तो कुछ देर बाद इसे धो सकती है और अगर आप रत भर इसे लगा रहने देंगी, तो यह और भी ज्यादा फायदेमंद होगी.