MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

दोस्ती को मजबूत बनाए रखने में मदद करेंगे ये 4 ट‍िप्‍स, चेहरे पर आएगी मुस्कान

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
यह किसी चुनौती से कम नहीं है, लेकिन कहा जाता है निभाने वालों के लिए कोई भी चीज मायने नहीं रखती। उनके लिए बस दोस्ती इंपॉर्टेंट है और वह इस चीज के लिए कुछ भी कर सकते हैं।
दोस्ती को मजबूत बनाए रखने में मदद करेंगे ये 4 ट‍िप्‍स, चेहरे पर आएगी मुस्कान

दोस्ती का रिश्ता बहुत ही खास और महत्वपूर्ण होता है। इसमें ना धर्म देखा जाता है और ना ही जाति देखी जाती है। दोस्त एक ऐसा शख्स है, जिसे आप अपना हर सुख-दुख बांट सकते हैं। वह आपकी हर अच्छे से अच्छे और बुरे से बुरे समय में साथ देता है। चाहे दिन हो या रात, वह आपके लिए एक पैर पर खड़ा होता है। आपकी हर मुसीबत को हल करने का हुनर रखता है। दोस्ती में कभी भी पैसा और अन्य चीज बीच में नहीं आती। कुछ दोस्त ऐसे होते हैं, जो बस ऐसे ही होते हैं। लेकिन उनमें से कुछ ऐसे दोस्त होते हैं, जो बेस्ट फ्रेंड कहलाते हैं। उन दोनों की दोस्ती काफी लंबे समय से होती है। कई बार तो दोनों के परिवार भी एक-दूसरे से जुड़े होते हैं।

यह एक ऐसा रिश्ता है, जो बिना किसी खून के रिश्ते के भी दिलों को एक-दूसरे से जोड़े रखता है। बिना किसी मतलब के दोस्त आपसे बेझिझक होकर बात कर सकता है। एक सच्चा दोस्त आपको बुरे से बुरे वक्त में भी हंसने का हुनर रखता है।

अलग होना मजबूरी

इन दिनों लोग करियर और पढ़ाई के लिए बाहर भी जाते हैं। ऐसे में दोस्त एक-दूसरे से दूर हो जाते हैं। कोई किसी शहर चला जाता है, तो कोई दूसरे देश में पहुंच जाता है। यह दिल और दिमाग पर असर तो जरूर डालती है, लेकिन वह दूर रहकर भी लॉन्ग डिस्टेंस फ्रेंडशिप को निभाते हैं।

फ्रेंडशिप डे

हर साल अगस्त के महीने में पड़ने वाला पहला रविवार दोस्तों के नाम डेडीकेटेड होता है, जिसे फ्रेंडशिप डे के नाम से जाना जाता है। इस बार फ्रेंडशिप डे 3 अगस्त को मनाया जाएगा। इस दिन को खास बनाने के लिए फ्रेंड्स एक से बढ़कर एक सरप्राइज प्लान करते हैं, जिससे वह अपने दोस्तों को स्पेशल फील करवा सके। हालांकि आज हम आपको लॉन्ग डिस्टेंस फ्रेंडशिप को मजबूत बनाए रखने के कुछ उपाय बताएंगे। इन टिप्स को अपना कर आप भी अपनी दोस्ती को स्ट्रांग रख सकते हैं।

अपनाएं ये टिप्स

  • जब से टेक्नोलॉजी का विकास हुआ है, तब से लोग एक-दूसरे से दूर नहीं बल्कि एक-दूसरे के बहुत ही करीब महसूस करते हैं। भले ही सात समुंदर पार बैठे हो, लेकिन मोबाइल, लैपटॉप के जरिए वह एक-दूसरे से कनेक्ट रहते हैं। इसका सही इस्तेमाल करना जरूरी है। रिश्ता चाहे प्यार का हो या दोस्ती का, एक-दूसरे को हमेशा मैसेज, कॉल और वीडियो कॉल करते रहें, जिससे आपकी दोस्ती मजबूत होगी। साथ ही दोनों को यह अहसास आएगा कि अभी भी आप साथ में ही हैं।
  • दूर रहने का मतलब यह बिल्कुल नहीं होता कि आप एक-दूसरे को समय देना बंद कर दें। जब भी मौका मिले या कोई खास लोकेशन हो, तो आप एक-दूसरे को समय दे सकते हैं। हालांकि यदि आप फैमिली और पार्टनर के साथ हैं, तो अपने फ्रेंड को उतनी ही अहमियत दें, जितनी आप अन्य सभी को देते हैं। इससे दोस्ती हमेशा बरकरार रहेगी।
  • दोस्ती को बरकरार रखने और स्पेशल फील कराने के लिए अपने साथ बीते हुए पुराने मजेदार बातों को याद करते रहें। जब भी आप अपने दोस्त से पुरानी बातों का जिक्र करेंगे, तो आप दोनों के चेहरे पर मुस्कुराहट आएगी। आप वीडियो कॉल पर एक-दूसरे को देख सकते हैं और एक-दूसरे के साथ पुरानी तस्वीरें भी शेयर कर सकते हैं।
  • अपने दोस्त को बेवजह कोई भी मैसेज भेज दिया करें, जिससे उन्हें लगेगा कि आपने उन्हें स्पेशल फील कराया है। आप हमेशा उनसे पूछ सकते हैं कि वह कैसे हैं, क्या कर रहे हैं, आगे उनका क्या करने का प्लान है।