अक्सर लोग नहाने या फिर मुंह धोने के बाद तौलिये का इस्तेमाल करते हैं। जिसमें अमूमन आपने देखी होगी कि कई तरह की पट्टियां बनी होती है। ऐसे में क्या आपने कभी यह सोचा है कि आखिर इन पट्टियों का क्या इस्तेमाल होता है। आज के आर्टिकल में हम आपको तौलिये के नीचे तरफ अलग-अलग से बॉर्डर या पट्टी बनने की वजह बताएंगे। साथ ही यह भी बताएंगे कि आखिर इसका यूज क्या है।
तौलिया रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली चीजों में से एक है, जो शरीर से पानी सूखाने का काम करती है। यह अलग-अलग पैटर्न के अलग-अलग कलर्स के मार्केट में उपलब्ध है। लोग अपनी चॉइस के अनुसार तौलिया खरीदते हैं।

डाबी बॉर्डर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इसके ऊपर बनी पट्टियां, बॉर्डर को डाबी बॉर्डर कहा जाता है। दरअसल, तौलिये के दोनों सिरों पर यह डिजाइन केवल सजावट के लिए होता है। यह तौलिये को एक पॉलिश लुक देता है, जिस कारण तौलिया अच्छे से पकड़ में आते हैं।
फोल्ड करने में आता है काम
कुछ लोग ऐसा भी सोचते हैं कि तौलिये पर बने बॉर्डर या पट्टी इसे अच्छे से फोल्ड करने में मदद करता है। इसलिए यह बॉर्डर बनाए जाते हैं, तो कुछ लोग ऐसा भी सोचते हैं की जब आप तौलिए से हाथ पोछते हैं, तो छोटे से हिस्से में पोछे और बड़े हिस्से से शरीर को पोछें। तो कुछ लोग ऐसा भी सोचते हैं कि यह बॉर्डर तौलिया को जल्दी और अच्छे से सूखाने में मदद करता है।
सुंदरता बढ़ाने में आता है काम
हालांकि, जवाब इन सब से परे है। इन बॉर्डर का इस्तेमाल केवल इसकी सुंदरता और ग्राहकों के लिए आकर्षित बनाने के लिए किया जाता है।